समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand318385

समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी में मुलायम-शिवपाल गुट के नेता अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि अतीक अहमद और उनके साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाय।

फाइल फोटो

इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी में मुलायम-शिवपाल गुट के नेता अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि अतीक अहमद और उनके साथियों को जल्द गिरफ्तार किया जाय।

गौरतलब है कि दो छात्रों को बहाल किये जाने का दबाव बनाने के लिए इलाहाबाद की शियाट्स एग्रीकल्चर डीम्ड यूनिवर्सिटी में धावा बोला था। अतीक पर आरोप है कि उन्होंने प्रोफेसर और अन्य अधिकारियों के साथ मारपीट की और सरेआम हथियारों का प्रदर्शन किया। घटना की कुछ तस्वीरें कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।

अतीक समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता माने जाते हैं। अखिलेश यादव ने पार्टी की कमान संभालने के बाद अतीक अहमद का टिकट काट दिया था। इससे पहले मुलामय गुट ने उन्हें कानपुर कैंट से टिकट दिया था। अतीक इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

 

Trending news