वाराणसी में दूसरे Corona पॉजिटिव केस की पुष्टि, UAE से आया था युवक
Advertisement

वाराणसी में दूसरे Corona पॉजिटिव केस की पुष्टि, UAE से आया था युवक

कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी ये जानलेवा वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. वाराणसी जनपद में दूसरा कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीज छतरीपुर, शिवपुर का निवासी है. उसकी उम्र लगभग 30 साल है.

फाइल फोटो

वाराणसी: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में भी ये जानलेवा वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. वाराणसी जनपद में दूसरा कोरोना का पॉजिटिव केस मिला है.

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीज छतरीपुर, शिवपुर का निवासी है. उसकी उम्र लगभग 30 साल है. वो जून 2019 में जबेल अली शहर UAE गया था, वहां कॉल सेन्टर में नौकरी करता था. 20 मार्च को वो शारजाह से फ्लाइट से वाराणसी आया था.

बताया जा रहा है कि युवक गले मे खराश की वजह से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल दिखाने गया था.वहां डॉक्टर्स ने उसकी कोरोना वायरस की जांच की. जिसमें युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. फिलहाल उसे वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में सामने आए COVID-19 के 5 नए केस, उत्तर प्रदेश में Corona मरीजों की संख्या 56 पहुंची

जानकारी के मुताबिक, युवक के परिवार में पत्नी, बच्चों के अलावा माता-पिता, भाई और भाभी हैं, जिन्हें होम क्वॉरिंटाइन कराया जा रहा है. रविवार को इनके सैंपल लिए जाएंगे.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56 पहुंच गई है. आपको बता दें कि इनमें से 11 मरीज पूरी तरह रिकवर हो गए हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे सभी फिलहाल होम आइसोलेशन में रह रहे हैं.

WATCH LIVE TV:

Trending news