बहराइच: इंसाफ के इंतजार में सात महीने की गर्भवती महिला की थाने में मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand400179

बहराइच: इंसाफ के इंतजार में सात महीने की गर्भवती महिला की थाने में मौत

शिकायत के लिए थाने पहुंची महिला को घंटों तक बैठाएं रखा. इसी दौरान महिला का हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. 

मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.

नई दिल्ली/बहराइच: बहराइच में थाना विशेश्वरगंज में इंसाफ के इंतजार में थाने में गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि शराब के नशे में धुत दबंग महिला के पति की पिटाई कर रहे थे, जिसे बचाने पहुंची महिला की भी दबंगों ने पिटाई कर दी. घटना की शिकायत करने महिला थाने में पहुंची, लेकिन कई घंटों तक महिला को शिकायत के लिए थाने में बैठाएं रखा. जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान महिला का हालत बिगड़ गई और आखिरकार पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया. परिजनों को आरोप है कि महिला 7 महीने से गर्भवती थी. वहीं मामला बढ़ता देख मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सीओ रिसिया का मामले की जांच सौपी गई है.

  1. दबंगों ने की थी महिला और उसके पति की थी पिटाई
  2. शिकायत दर्ज कराने घंटों तक थाने में बैठी रही पीड़िता
  3. मौत के बाद परिजनों को थाने भगाया

ये भी पढ़े: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने थाने में लगाई आग

शिकायत करने पहुंचे थी थाने 
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने और उसके पति के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंची थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में धुत कुछ दबंग उसके पति को पीट रहे थे, उसी को बचाने के लिए वो पहुंची तो दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी लाठी डंडों से मारपीट की.

fallback

सात महीने की गर्भवती थी महिला
मृतक के परिजनों ने बताया कि पीड़िता सात महीने की गर्भवती थी. दबंगों ने उसको लाठी डंडों से मारा था, इसलिए उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने न तो पीड़िता की शिकायत दर्ज की और न ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया. 

ये भी पढ़े: दिव्यांग को रस्सी से बांधकर दबंगों ने पीटा और बनाया पिटाई का VIDEO

थाने में मौत के बाद मचा हड़कंप
महिला की थाने में हुई मौत के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि महिला ने कई बार शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और जब उसकी मौत हो गई, तो पुलिस ने युवती के शव समेत परिजनों को डांटकर थाने से भगा दिया. 

Trending news