Home Remedy: मोजे से बदबू आने के चलते होती है शर्मिंदगी, जानिए इसके कारण और गंध दूर करने के उपाय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1561750

Home Remedy: मोजे से बदबू आने के चलते होती है शर्मिंदगी, जानिए इसके कारण और गंध दूर करने के उपाय

Home Remedies for Stinking Socks: अगर आपको भी मोजे से बदबू आने के कारण लोगों के बीच शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, तो इन घरेलू तरीके का इस्तेमाल कर इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है. 

 

Home remedies for stinking Socks

Home Remedies for Stinking Feets: गर्मी हो या सर्दी कुछ लोगों के मोजों से हमेशा बदबू आती रहती है. जिसके चलते अक्सर उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. दरअसल, जुराबों की बदबू से आस-पास के लोग भी परेशान हो जाते हैं. अगर आप भी कहीं जूते-मोजे पहन कर जाते हैं और बदबू आने के कारण आपको शर्मिंदगी महसूस होती है तो यह खबर आपके लिए है. आज हम कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी यह समस्या खत्म हो सकती है. 

क्यों आती है मोजे से बदबू?
मोजे से बदबू आने का कारण पसीना है. अगर आपको नॉर्मल पसीना आता है तो यह बहुत सामान्य सी बात है. अगर पसीना ज्यादा आता है तो यह फंगल इन्फेक्शन या हाइपरहाइड्रोसिस का संकेत हैं. गंदगी के कारण भी मोजे से बदबू आती है इसे हम ब्रोमोडोसिस कहते हैं. दरअसल, कई बार पैरों को बिना धुले ही मोजे पहन लेते हैं या कई दिनों तक एक ही मोजा पहनने की वजह से पैरों में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. जिसकी वजह से पैरों से दुर्गंध आती है. 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पैरों में सबसे ज्यादा डेड स्किन सेल्स पाए जाते हैं. इनमें बैक्टीरिया होते हैं. डेड स्किन सेल्स और पसीना मिलता है तो डेड स्किन में उपस्थित बैक्टीरिया और बाहरी बैक्टीरिया मिल जाते हैं, जिससे बदबू आती है. वहीं, मोजा पसीना सोख लेता है, जो बदबू के रूप में बाहर निकलने लगता है. 

यह भी पढ़ें- इस महाशिवरात्रि ट्राई करें सेब का हलवा, स्वाद के साथ बनाएगा सेहत,जानें बनाने की विधि

इन घरेलू उपायों की मदद से आप पैरों से आनी वाली बदबू से छुटकारा पा सकते हैं-: 

1. नमक वाला पानी
रोजाना गुनगुने पानी में नमक मिलाकर 15 से 20 मिनट तक पैर सेंकें. इससे पैरों से बदबू गायब होती है. इसके साथ ही पैरों में नमी बनी रहती है और एड़ियां नहीं फटतीं. 

2. विनेगर वाला पानी 
विनेगर यानी सिरके का पानी पैरों की बदबू दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए एक हफ्ते तक रोज 30 मिनट पैरों को सेंकें. इससे पसीने की बदबू दूर होने के साथ-साथ बैक्टीरियाई संक्रमण से भी बचाव होगा. 

3. चाय करेगी कमाल 
चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो आपको संक्रमण से बचाते हैं और बैक्टीरिया मारते हैं. इसके लिए एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालें. 15 मिनट उबालने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अब इस पानी को टब में डालकर लें और 30 मिनट तक पैर भिगोए रखें. 

4. मोजे का कपड़ा सही चुनें
कई बार पैरों से बदबू आने का कारण मोजे का कपड़ा भी हो सकता है. कॉटन के मोजे सबसे अच्छे विकल्प हैं क्योंकि ये पसीने को सोखने में मदद करते हैं, जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती है. 

5.  बेबी पाउडर का करें इस्तेमाल
पैरों में पसीने को रोकने के लिए आप मोजे में बेबी पाउडर डाल सकते हैं. इसके अलावा पैरों में एंटीबायोटिक क्रीम भी लगा सकते हैं. 

6. लैवेंडर ऑयल से मालिश
लैवेंडर ऑयल पैरों से आने वाली दुर्गंध को खत्म कर सकता है. दरअसल, लैवेंडर बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. इसके लिए आपको रोजाना रात में सोने से पहले लैवेंडर ऑयल से मालिश करें. हफ्ते भर में आपको इसका रिजल्ट दिखने लगेगा. 

यह भी पढ़ें- Health Tips: रात में सोने से पहले दूध में घी डालकर पिएं, मिलेंगे हैरान करने वाले फायदे

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Trending news