Jaya Kishori Study Tips: कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने बताया है कि कैसे छात्र अपनी स्टडी पर फोकस कर सकते हैं और किन उपायों को अपनाया जा सकता है. जया किशोरी ने बताया कि शिक्षा का क्या महत्व है.
Trending Photos
Jaya Kishori: जया किशोरी जो कि एक कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मन की उलझनों और प्रश्नों को जया किशोरी अपने मोटिवेशनल स्पीच से सुलझा देती हैं, तभी तो उनको सुनने वालों की संख्या लाखों में हैं. उन्होंने शिक्षा को लेकर भी कुछ इंस्पायरिंग बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि जब पढ़ाई में मन न लगे तो क्या करें, जब पढ़ाई पर फोकस नहीं हो पा रहा हो तो क्या करें. आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से.
पढ़ाई में मन न लगे तो क्या करें? तीन स्टेप्स में जया किशोरी ने बताया.
जया किशोरी कहती हैं कि अपना लक्ष्य याद रखें (Remember your Goal). हर दिन पढ़ने से पहले ये जरूर याद रखें कि क्यों पढ़ रहे हैं आप. क्या करना चाहते हैं आप और आपका लक्ष्य क्या है.
डिस्ट्रेक्शन को दूर करें.
जया किशोरी फोकस की बात करती हैं (No Phone When Studying). वो कहती हैं कि फोकस करने के दौरान सबसे बड़ी बाधा आपके आसपास की डिस्ट्रेक्शन की चीजें हैं. सबसे बड़ा डिस्ट्रेक्शन मोबाइल फोन है, पढ़ाई के समय मोबाइल फोन या ऐसी कोई चीज जो आपको भटकाए उसे दूर रखें.
जरूर सोचें
जया किशोरी सोचने को लेकर कहती हैं कि बोर होने पर कुछ देर के लिए शांत होकर यह सोचें कि अगर आपने आज नहीं पढ़ाई की तो आपके साथ क्या-क्या होगा. भविष्य के रिजल्ट का सोचें और फिर अपनी स्थिति के बारे में सोचें और फिर से पढ़ने लगें.
और पढ़ें- Padma Khanna Movie: रामायण की कैकेयी को जिंदगी भर झेलना पड़ा अभिशाप, भोजपुरी फिल्में भी रहीं फ्लॉप
Badaun Accident: नींद में सो रहा था परिवार, ऊपर गिर गया हाईटेंशन तार, देखिए फिर क्या हुआ