UPSC ने निकाली CISF में Assistant Commandants के लिए 23 वैकेंसी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिर तारीख- 22 दिसंबर 2020
Trending Photos
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 23 सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. खाली पदों की संख्या अस्थायी है. आयोग द्वारा 14 मार्च 2021 को UPSC CISF 2021 भर्ती परीक्षा कराई जाएगी.
Good News: विशेषज्ञ चिकित्सकों की सीधी भर्ती का रास्ता साफ, UPPSC लेगी एग्जाम
UPSC CISF भर्ती 2021 वैकेंसी डिटेल
सहायक कमांडेंट ( Assistant Commandants) (कार्यकारी)- 23 पद
महत्वपूर्ण तारीखें (Important dates)
UPSC CISF भर्ती 2021(Eligibility Criteria)
UPSC CISF भर्ती 2021 योग्यता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
UPSC CISF LDCE परीक्षा 2021 में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
UPSC CISF भर्ती 2021 आयु सीमा
कैंडीडेट की उम्र 35 साल होनी चाहिए. (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
भूलकर भी बेडरूम में ना रखें ये चीजें, नहीं तो रिश्तों में आ जाएगी खटास
UPSC CISF भर्ती 2020 के लिए आवेदन ऐसे करें
आयोग 14 मार्च 2021 को UPSC CISF 2021 के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2020 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन की एक प्रति महानिदेशक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, 13, सीजीओ (CGO) को भेजनी होगी. कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली 110003 के पते पर 31 दिसंबर 2020 तक भेजनी है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां पर करें क्लिक
https://upsconline.nic.in/daf/daf_cisf_2021/CISF_Hindi_English_Gazette.pdf
ऑफिशियल वेबसाइट
https://upsc.gov.in/
ये इंडस्ट्री बेझिझक नदी में डाल रही थीं केमिकल वाला पानी, सरकार ने सिखा दिया सबक
WATCH LIVE TV