पहली बार पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सहकारिता विभाग की बकाया किस्त अदा कर नोड्यूज के बाद चुनाव लड़ने दिया जाएगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका पर्चा निरस्त कर कर दिया जाएगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) लड़ने वाले लोगों को झटका लग सकता है. चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों (Gram Pradhan Candidates) को सहकारी समितियों का पूरे बकाये का भुगतान करना होगा. अन्यथा वे चुनाव लड़ने से वंचित रह जाएंगे. यह जानकारी सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रमोद वीर आर्य ने दी. उनके मुताबिक सहकारी समितियों में राजनीतिक व्यक्तियों की बहुत ज्यादा देनदारियां हैं. इससे समितियों की पूंजी डूबी हुई है. इसलिए पहली बार पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) लड़ने वाले उम्मीदवारों को किस्त अदा कर नोड्यूज के बाद चुनाव लड़ने दिया जाएगा. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनका पर्चा निरस्त कर कर दिया जाएगा. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण नीति को लेकर आज दोपहर एक अहम प्रेस कांफ्रेंस होनी है.
Video: एक बत्तख ने 4 बाघों को कैसे दिया गच्चा, खुद ही देख लीजिए
आज शाम को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस
अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज सिंह और निदेशक किंजल सिंह इस कॉन्फ्रेंस को करेंगे. दोनों दोपहर 3 बजे लोक भवन मीडिया सेंटर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण नीति को लेकर मीडिया से रूबरू होंगे.
यूपी पंचायत चुनाव: स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों को नहीं मिलेगा आरक्षण, हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
उन्नाव एसपी ने लगाई अफसरों की क्लास
वहीं, उन्नाव के एसपी ने सभी एसएचओ और सीओ के साथ क्राइम मीटिंग कर पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इस मीटिंग में एसपी ने काम में लापरवाही बरतने वाले 4 थानेदोरों को जमकर लताड़ भी लगाई. एसपी ने कहा कि कार्यशैली में सुधार न करने वाले थानेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी तय है. एसपी आनंद कुलकर्णी ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर सभी थानेदारों और क्षेत्राधिकारियों को भी अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया.
UP पंचायत चुनाव: सपा सरकार के एक और फैसले को योगी कैबिनेट ने पलटा
अवैध शराब बिक्री पर लगाएं प्रतिबंध- एसपी
एसपी ने आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए सभी थानेदारों को अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को देखते हुए क्षेत्र के वांछित अपराधियों पर नजर रखी जाए.
WATCH LIVE TV