UP By Election: इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस ने 10 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. कांग्रेस ने 5 विधानसभा सीटों पर अपन दावा ठोका है. UP के उपचुनाव में कांग्रेस भी अपने पैर जमाना चाहती है और अजय राय ने पार्टी हाईकमान को 5 सीटों पर अपनी रिपोर्ट भेजी है.
Trending Photos
UP Bypolls: यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. अभी इंडिया गठबंधन के बीच में सीटों को लेकर खींचतान मची हुई है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस अपना-अलग ही राग अलाप रही है. यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पांच सीटों के लिए अपना दावा ठोका है. सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में शीर्ष नेतृत्व को प्रस्ताव भेज दिया गया है. कांग्रेस ने फूलपुर, गाजियाबाद,खैर, मीरापुर और मझंवा सीट मांगी है. जानकारी के मुताबिक इन सीटों के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है.
मुख्यमंत्री का 'मिशन मिल्कीपुर', CM योगी ने 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए खुद संभाला मोर्चा
उपचुनाव की तैयारी शुरू
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी ने पांच सीटों पर उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 सीटों पर अपना दावा कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेज दी गई है.कांग्रेस ने जिन सीटों पर दावा किया गया है, वह बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की हैं. ऐसे में उम्मीद है कि सपा को इन सीटों पर कोई एतराज नहीं होगा.
अजय राय ने कहा,यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 5 सीटें ऐसी हैं जहां पर सपा के ही विधायकों के सांसद बनने की वजह से चुनाव होगा. इन सीटों पर सपा ही चुनाव लड़ेगी और उसी के प्रत्याशी उतारे जाएंगे लेकिन जो सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कारण खाली हुई हैं उन पर कांग्रेस ने अपना दावा किया है.अब राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किन सीटों पर किसको चुनाव लड़ना है. गौरतलब है कि जिन 5 साटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ने की बात कर रही है उनमें से 3 सीटों पर बीजेपी विधायकों के इस्तीफा देने से खाली हुई हैं. उन्होंने कहा कि बाकी राष्ट्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है.लेकिन हमने 5 सीटों की डिमांड की है. साथ ही हम केंद्रीय नेतृत्व के साथ खड़े हैं.
कौन सी पांच सीटें चाहती है कांग्रेस
अजय राय के मुताबिक, बिजनौर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, गाजियाबाद, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवां सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है. इन 5 सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी विधायकों ने इस्तीफा दिया है जिनमें गाजियाबाद, फूलपुर और खैल सीट शामिल हैं. वहीं, मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर में रालोद के विधायकों ने इस्तीफा दिया है.
किस सीट पर कौन विधायक रहा?
करहल- अखिलेश यादव
गाजियाबाद- अतुल गर्ग
खैर- अनूप प्रधान वाल्मीकि
मिल्कीपुर- अवधेश प्रसाद
मीरापुर- चंदन चौहान
कुंदकरी- जियाउर्रहमान बर्क
फूलपुर- प्रवीण पटेल
कटेहरी- लालजी वर्मा
मझवां- विनोद बिंद और सीसामऊ- इरफान सोलंकी (सजा मिलने के बाद खाली हुई).
किन सीटों पर उपचुनाव
मैनपुरी की करहल सीट, अम्बेडकर नगर की कटेहरी, अयोध्या की मिल्कीपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद सदर, प्रयागराज की फूलपुर,अलीगढ़ की खैर,मिर्जापुर जिले की मझवा, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट.
सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी का कौन सा सबसे छोटा जिला
'कांग्रेस के सभी 99 सांसदों की सदस्यता रद्द की जाए', चुनावी वादे को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती