अग्निवीर योजना के विरोध प्रदर्शन को लेकर दर्ज मुकदमे वापस होंगे, जानें सीएम धामी के भाषण की 10 बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1825641

अग्निवीर योजना के विरोध प्रदर्शन को लेकर दर्ज मुकदमे वापस होंगे, जानें सीएम धामी के भाषण की 10 बड़ी बातें

Independence Day 2023: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया... राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी ध्वजारोहण किया...इस दौरान सीएम धामी ने कई घोषणाएं की हैं... 

 

Pushkar Singh Dhami

Independence Day 2023: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आज बुधवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया.  वहीं उन्होंने सीएम धामी ने सराहनीय सेवा पद से पुलसकर्मियों को नवाजा. इससे पहले सीएम आवास में उन्होंने ध्वजारोहण किया और वहां मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इस मौके पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है.

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.  इस दौरान उन्होंने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का याद किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं. धामी ने कहा कि आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है.

सीएम धामी ने बताई भविष्य की कार्ययोजना

1- उत्तराखंड में भवन सामग्री ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए एक नया पोर्टल बनाया जाएगा.

2- दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जच्चा बच्चा योजना शुरू की जाएगी

3- कक्षा 1 से लेकर 12 तक बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी

4-अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होंगे

5-एकल महिला के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी

6- मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्र बढ़ेंगे

7-मुख्यमंत्री मॉडल सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा

8-एकलव्य स्कूलों को बढ़ाने का भी सरकार फैसला किया है

9-108 सेवा से जुड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है

10-यूनिटी माल की स्थापना की जाएगी.

Independence Day 2023 पर पीएम मोदी ने पहनी बांधनी पगड़ी, जानें क्या कहता है कलर कॉम्बिनेशन

Independence Day Monuments: इस बाग में फांसी पर लटकाए गए थे क्रांतिकारी, जलियां वाला बाग से भी पुराना है इतिहास

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारत की इस स्वर्णिम यात्रा में उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.  उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है.  हमें अपनी सैनिक परम्परा और देशभक्ति की विरासत पर गर्व हैं. धामी ने कहा कि सैनिक परम्परा वाले वीरभूमि उत्तराखण्ड में पीढ़ियों से लगभग हर परिवार से वीर व वीरांगनाएं देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं.

Watch: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया तिरंगा, आज देश मना रहा है 77वां स्वतंत्रता दिवस

Trending news