आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 28 अगस्त के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1322836

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 28 अगस्त के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 28 August 2022, दिन रविवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को देश के साथ 'मन की बात' करेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. यूपी के कई शहरों में बाढ़ का खतरा. विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के मार्गदर्शक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

 

 

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 28 अगस्त के बड़े समाचार

UP Uttarakhand News Today:  आज 28 August 2022, दिन रविवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को देश के साथ 'मन की बात' करेंगे. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. यूपी के कई शहरों में बाढ़ का खतरा. विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के मार्गदर्शक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.  

पीएम मोदी करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को देश के साथ 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात का ये 92वां ऐपिसोड होगा. पीएम मोदी ने आखिरी बार 31 जुलाई, 2022 को मन की बात की थी. जिसमें उन्होंने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की थी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मन की बात के कार्यक्रम में 11:00 बजे नेहरू ग्राम में शिरकत करेंगे. एक बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह का आयोजन होगा.

नोएडा ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण मामले से जुड़ी खबर
ध्वस्तीकरण करने को लेकर नोएडा पुलिस का प्लान तैयार है. ट्विन टॉवर के पास 400 पुलिस कर्मियों का घेरा रहेगा. धूल का गुब्बार खत्म होने के बाद एक्सप्रेस-वे खोला जाएगा . लोगों की 1800 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था कराई गई. एटीएस और सुपरटेक एम्लार्ड कोर्ट के लोगों की 1800 गाड़ियां,बोटेनिकल गार्डन की पार्किंग में पार्क करने की व्यवस्था की गई. बोटेनिकल गार्डन की पार्किंग में 2600 गाड़ियों की व्यवस्था. एंबुलेस,दमकल की गाड़ियों के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया,आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया कॉरिडोर,NDRF,8 एंबुलेंस,4 दमकल गाडियां, PAC की कंपनियां होंगी तैनात.

 28 अगस्त को CWC की वर्चुअल बैठक
आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में तय हो सकती है कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख़ पर मुहर के लिए 28 अगस्त को CWC की वर्चुअल बैठक होगी.सोनिया गांधी विदेश से जुड़ेंगी और अध्यक्षता करेंगी.

CM योगी कल जाएंगे गोरखपुर, दो दिवसीय दौरे पर
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. वे बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय के प्रथम स्‍थापना दिवस समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होने के नाते सप्‍ताहभर से चल रहे प्रथम स्‍थापना दिवस के अंतिम दिन मुख्‍य समारोह में उनके अभिभाषण का विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्‍व भी है. मुख्‍यमंत्री रविवार को गोरखपुर के महात्‍मा गांधी कॉलेज में दिवंगत प्रबंधक प्रेम नारायण श्रीवास्‍तव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

सीएम योगी का कार्यक्रम
1. पूर्वाह्न 10:00 बजे महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. स्थान: गोरखपुर।
2. अपराह्न 04:00 बजे महात्मा गांधी कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
स्थान: गोरखपुर.

विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के मार्गदर्शक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक
विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के मार्गदर्शक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक आज है. काशी प्रांत के 20 जिलों से साधु-संत बैठक में  शामिल होंगे. गौ हत्या, धर्मांतरण, लव जिहाद, सामाजिक समरसता, मठ मंदिरों के प्रबंधन को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

स्मृति ईरानी के दौरे का दूसरा दिन
केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी 2 द्विवसीय दौरे पर कल अमेठी  पहुंची. मुसाफिरखाना कादूनाला पर स्थित भाले सुल्तान शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण किया.

देहरादून -मुख्यमंत्री धामी का कार्यक्रम
 11.00 बजे- मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 'मन की बात' कार्यक्रम
(मा० मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय,)
12:55 बजे भा०ज०पा० प्रदेश संगठन में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक / विचार-विमर्श
(भा०ज० पा०प्रदेश कार्यालय, बलवीर रोड, देहरादून।)
15:45 बजे मोदी @2.0 कार्यक्रम में प्रतिभाग
(शैली डॉल, राज्य अतिथि गृह, नैनीताल)
18:00-19:00 बजे- आरक्षित स्थानीय भ्रमण / कार्यक्रम
(रात्रि विश्राम, राज्य अतिथि गृह- नैनीताल क्लब)

Meerut: महज तीन घंटे में मेरठ की बेटी ने चॉक से बनाई CM योगी की शानदार पेंटिंग, देखते ही लोगों ने कहा 'वाह'
 

Trending news