Lakhimpur Kheri Case: तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र (Aashish Mishra) की जमानत अर्जी तीसरी बार फिर खारिज हो गई है. इसके साथ ही अब सभी आरोपियों की दिवाली (Diwali) अब जेल में ही होगी.
Trending Photos
दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी कांड (lakhimpur kheri violence) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र समेत अन्य तीन की जमानत याचिका पर सुनवाई फिर टल गई है. जेल में बंद केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र (Aashish Mishra News) की दिवाली अब जेल में ही मनेगी. अब 15 नवंबर को जमानत अर्जी पर फिर से सुनवाई होगी.
इस कारण से टली सुनवाई
तमाम दलीलों और बड़े वकीलों के सहारे भी आशीष मिश्रा (Aashish Mishra ki giraftari) को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है.आज कोर्ट में एक अधिवक्ता की मौत हो जाने के कारण आज कंडोलेंस हो गया था जिसके बाद सुनवाई टल गई है. सुनवाई के साथ अब अभियोजन पक्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट एफएसएल रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज 15 नवंबर को हर हाल में कोर्ट में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
15 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई
बचाव पक्ष के अधिवक्ता अवधेश सिंह ने कहा कि आज की तारीख में अभियोजन पक्ष ने सभी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए और प्रपत्र दाखिल करने के लिए और समय मांगा था, जिस पर सेशन कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 15 नवंबर नियत की है. अवधेश ने कहा कि मामले में मेरी तरफ से फोटोग्राफ कोर्ट में सबमिट किया गया है, जिसमें श्यामसुंदर नाम का भाजपा कार्यकर्ता से जबरन अजय मिश्र टेनी का नाम कबूलवाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस अभिरक्षा से श्याम सुंदर को छीन कर हत्या कर दी.
दीपोत्सव का आगाज: त्रेतायुग जैसी सजी रामनगरी, लाखों दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, जानें सब
9 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी
आशीष मिश्रा को 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. एसआईटी (SIT) ने रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. 11 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई हुई और 12 अक्टूबर को 3 दिन के लिए एसआईटी (SIT) को रिमांड पर दिया गया. रिमांड के अगले दिन तबीयत खराब होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुधार होने के बाद जिला अस्पताल से 26 अक्टूबर को जेल भेज दिया गया. जिला जज ने सुनवाई के लिए 28 अक्टूबर की तारीख दी थी. फिर 28 तारीख में प्रपत्र में कमी के कारण 3 नवंबर को तारीख दी गई. बता दें कि एक पक्ष से 13 लोग जेल में बंद हैं तो वहीं दूसरे पक्ष से 2 लोग जेल में बंद है. आज फिर तीसरी बार सुनवाई टल गई है.
3 अक्टूबर को हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में 4 किसानों सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद ही आशीष मिश्रा और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.
Naraka Chaturdashi 2021: छोटी दिवाली आज, जानें रूप चौदस का शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि
WATCH LIVE TV