ATM Fraud: अगर बैंक में जमा पैसा रखना चाहते हैं सुरक्षित तो ये खबर आपके लिए है, पूरा पढ़ें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1664052

ATM Fraud: अगर बैंक में जमा पैसा रखना चाहते हैं सुरक्षित तो ये खबर आपके लिए है, पूरा पढ़ें

यहां आपको ATM कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही हैं. जो पूरी लाइफ आपको काम आ सकती है. नीचे लिखी गई बातों को ध्यान से पढ़े और अपने साथ होने वाली  ATM कार्ड संबंधित ठगी से बचें. 

 

ATM Fraud (File Photo)
ATM Fraud: आज कल आप रोज पढ़ते, देखते और सुनते हैं कि फलाने के खाते से पैसे निकाल लिए गए. आपकी एक गलती से पूरी जिंदगी की कमाई ठगी जा सकती है. इंटरनेट जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी है. अगर इसका सही इस्तेमाल नहीं किया तो जिंदगी भर के लिए रोना पड़ सकता है. पैसों का लेन- देन हमेशा सोच-समझकर ही करना चाहिए. ATM कार्ड की जरुरत आज कल सभी को पड़ती है. मगर क्या आप जानते हैं इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं. ATM कार्ड के प्रयोग में की गई छोटी गलती भी आपको कंगाल बना सकती है. 
 
यहां आपको ATM कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी जा रही हैं. जो पूरी लाइफ आपको काम आ सकती है. नीचे लिखी गई बातों को ध्यान से पढ़े और अपने साथ होने वाली  ATM कार्ड संबंधित ठगी से बचें.
 
ATM कार्ड का इस्तेमाल आजकल बहुत आम हो गया है. ज्यादातर लोग बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एटीएम कार्ड के इस्तेमाल में बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही यानि बहुत बड़ा खतरा. 
 
1. एटीएम कार्ड पर उसका पिन कभी ना लिखें. ना ही किसी को पिन बताएं.
 
2. बैंक में आपका चालू मोबाइल नम्बर दें. हर निकासी के बाद मेसेज जरूर पढ़ें. 
 
3.  मै आपके बैंक से बोल रहा हूँ.  कार्ड का नंबर बता दीजिये. ऐसा कॉल आए तो तुरंत काट दें. ये कॉल साइबर ठग का है.
4. एटीएम से पैसे निकालते समय सबसे पहले यह देख लें कि मशीन की स्‍क्रीन पर वेलकम मैसेज आ गया है.  
 
5. एटीएम कार्ड का पिन बेहद सरल हरगिज ना रखें. जैसे 1234 .
 
6. कार्ड गुम होने की सूचना सबसे पहले बैंक को दें, तुरंत कार्ड ब्लॉक करवा दें  
 
7. अपने कार्ड से  निकासी की लिमिट तय रखें, अगर फ्रॉड हो तो कम ही पैसा निकल पाए.
 
8. पैसे निकासी में अजनबी की जगह एटीएम सिक्योरिटी गॉर्ड की मदद लें. मगर कार्ड का पिन उन्हें भी न बताएँ. 
 
9. खाते से पैसा कट गया और मशीन से पैसा नहीं निकला तो बिना देर किये बैंक को बताएं.
 
10. पैसे निकालने के बाद कैंसिल बटन दबा दें और निकासी की पर्ची धायण से पढ़कर ही फाड़े. 
 
11. अगर कार्ड एक एटीएम मशीन पर काम न करे तो अलग अलग मशीन पर कार्ड न आजमाएं.

Trending news