महिला बैंक मैनेजर सुसाइड: IPS आशीष तिवारी समेत 3 पर केस दर्ज, शादी टूटने के बाद परेशान करने का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1018375

महिला बैंक मैनेजर सुसाइड: IPS आशीष तिवारी समेत 3 पर केस दर्ज, शादी टूटने के बाद परेशान करने का आरोप

कल शनिवार को पीएनबी की महिला डिप्टी मैनेजर ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक महिला श्रद्धा गुप्ता के पिता की तहरीर पर केज दर्ज कर अयोध्या पुलिस ने कार्रवाई शुरू दी. इसी के साथ पोस्टमॉर्टम कर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों के पास भेज दिया गया है...

महिला बैंक मैनेजर सुसाइड: IPS आशीष तिवारी समेत 3 पर केस दर्ज, शादी टूटने के बाद परेशान करने का आरोप

अयोध्या: अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजर श्रद्धा गुप्ता ने बीते दिन आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी और अयोध्या के पूर्व एसपी आशीष तिवारी को इसका जिम्मेदार बताया था. आईपीएस आशीष तिवारी के साथ दो और लोगों का नाम भी सुसाइड नोट में था. ये हैं हेडकांस्टेबल अनिल रावत और विवेक गुप्ता. अब इन तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

ओबीसी वोटर्स को साधने का कांग्रेसी पत्ता भूपेश बघेल: जानिए छत्तीसगढ़ के सीएम के यूपी में रोल से जुड़ीं पांच बड़ी बातें

शव को दाह संस्कार के लिए भेजा गया
गौरतलब है कि कल शनिवार को पीएनबी की महिला डिप्टी मैनेजर ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक महिला श्रद्धा गुप्ता के पिता की तहरीर पर केज दर्ज कर अयोध्या पुलिस ने कार्रवाई शुरू दी. इसी के साथ पोस्टमॉर्टम कर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों के पास भेज दिया गया है. अब आगे की जांच हो रही है.

लखनऊ की रहने वाली थीं श्रद्धा
घटनास्थल से सुसाइड नोट भी पाया गया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को इससे लिए जिम्मेदार ठहराया गया था. बता दें, श्रद्धा गुप्ता लखनऊ से थीं और 5 साल से अयोध्या में पीएनबी में काम कर रही थीं. बताया जा रहा है कि एक साल पहले श्रद्धा की शादी बलरामपुर के विवेक गुप्ता से हुई थी. विवेक लखनऊ के चिनहट में बीबीडी के पास दयाल रेजीडेंसी में रहता है और एचसीएल में कार्यरत है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि विवेक की हरकतें सही नहीं थीं. उसकी कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी और वे सब घर भी आती थीं. 

इन्हें मदद की दरकार (Go For Desi): महंगाई और चाइनीज झालरों ने फीकी की कुम्हारों की दिवाली

ये सारी बातें सामने आईं तो विवेक और श्रद्धा की शादी तोड़ दी गई. लेकिन, आरोप है कि विवेक फिर भी उसे परेशान करता रहता था. परजिनों का आरोप है कि विवेक सिर्फ श्रद्धा को ही नहीं, उसके पूरे परिवार को तंग कर रहा था. कई बार उसे समझाया गया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था. विवेक पर आरोप है कि वह अपने पुलिस अधिकारी दोस्तों का ही नाम लेता था और धौंस जमाता था. 

पुलिसकर्मी दोस्तों के नाम की दिखाता था धौंस
मृतक महिला श्रद्धा गुप्ता के भाई शुभम गुप्ता ने बताया कि विवेक हमेशा कहता था कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. शुभम का कहना है कि विवेक के पुलिसकर्मी दोस्त उसकी मदद करते थे. यही वजह थी कि वह पीड़ित परिवार पर दबंगई दिखाता था और परिजन उससे परेशान थे.

WATCH LIVE TV

Trending news