आजमगढ़ शराब कांड: "आरोपी चाहे कितने ताकतवर हों, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई"
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1106813

आजमगढ़ शराब कांड: "आरोपी चाहे कितने ताकतवर हों, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई"

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग मिले हैं. जहरीली शराब कांड के आरोपियों की फोटो भी जारी की गई है, जिनके बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा...

आजमगढ़ शराब कांड: "आरोपी चाहे कितने ताकतवर हों, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई"

वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद जिला प्रशासन लगातार एक्शन में है. पुलिस ने अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दीदारगंज थाना के सरावा में 10 पेटी अवैध बीयर के साथ लल्लन यादव को आरा मशीन से गिरफ्तार किया गया है. पता चला है कि यह बीयर थाना फूलपुर के बिलारमऊ में मिथिलेश के ठेके के लिए आवंटित हुई थी. मौके से पुलिस ने श्रीराम प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 13 नामजद समेत 21 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. 10 आरोपी गिरफ्त में हैं, जबकि 11 लोगों की पुलिस को तलाश है.

BJP को रोकने के लिए सपा-बसपा को वोट दे रहे हैं, तो यह आपकी भूल है! सिर्फ एक ही नेता BJP को हरा सकता है: ओवैसी

कितना भी ताकतवर हो आरोपी, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 6 आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग मिले हैं. जहरीली शराब कांड के आरोपियों की फोटो भी जारी की गई है, जिनके बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. प्रमुख रूप से नदीम इसमें मुख्य अभियुक्त है, जो फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जिस किसी की भी संलिप्तता सामने आएगी, उसके खिलाफ, गैंगस्टर, रासुका के तहत कार्रवाई होगी. 14 A गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति भी जब्त की जाएगी, चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो.

BJP नेता कान पकड़कर 700 बार भी उठक-बैठक कर लें, फिर भी किसान माफ नहीं करेगा: अखिलेश यादव

4 टीमें दे रहीं लगातार दबिश
एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस की 4 टीमें बनाकर आरा मशीन, ईंट भट्ठे पर लगातार दबिश दी जा रही है. जो भी व्यक्ति मिलेगा, अगर उसकी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस इलाके में कई सेल्समैन ऐसे हैं, जो 20 साल से तीन-चार ठेकों पर ही काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news