Dry cough in winter: सर्दी में रात को सूखी खांसी छूमंतर कर देगी ये दवा, घर बैठे मिलेगा आराम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1526073

Dry cough in winter: सर्दी में रात को सूखी खांसी छूमंतर कर देगी ये दवा, घर बैठे मिलेगा आराम

Dry cough treatment: खांसी आना हमारे शरीर की सामान्य प्रक्रिया है. यह शरीर फेफड़ों और सांस लेने के रास्ते में आने वाले कणों को निकालने का काम करती है. जानें इसका बेहतर इलाज. 

Dry cough in winter: सर्दी में रात को सूखी खांसी छूमंतर कर देगी ये दवा, घर बैठे मिलेगा आराम

Dry cough treatment: ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है. अक्‍सर सर्दी-जुकाम के साथ खांसी भी आने लगती है. कई बार समय पर इलाज न करने पर यह गंभीर रूप ले लेती है. तो आइये आज हम जानते हैं कि लगातार आ रही सूखी खांसी का बेहतर इलाज क्‍या है. 

पहले समझें क्‍यों आती हैं खांसी 
खांसी आना हमारे शरीर की सामान्य प्रक्रिया है. इससे हमारा शरीर फेफड़ों और सांस लेने के रास्ते में आने वाले कणों या हानिकारक पाथोजेंस को निकालने का काम करता है. जब तक हमारे शरीर को लगता है कि सांस के रास्ते या फेफड़ों का रास्ता साफ नहीं हो गया तब तक खांसी आती रहती है. 

यह है बेहतर इलाज 
सूखी खांसी अक्सर सुबह और सोते समय रात को आती है. यह मरीज को बेहाल कर देती है. कई बार 2 या 3 हफ्तों तक भी सूखी खांसी आती रहती है. सूखी खांसी होने पर एलोपैथिक में बहुत ही अच्छा इलाज है. मरीज को Montelukast (10 mg) और Levocetrizine (5 mg) की गोली रात में सोते समय देनी चाहिए. 

लंबे समय तक खांसी आने पर चिकित्‍सक से संपर्क करें 
साथ ही मरीज को सादे पानी की भाप भी लेनी की सलाह दी जाती है. इसके अलावा चिकित्‍सक खूब पानी पीने की सलाह देते हैं. इसके बाद भी अगर लंबे समय तक खांसी आ रही है तो चिकित्‍सकों को दिखाना चाहिए.  

सूखी खांसी को ऐसे पहचानें 
सूखी खांसी में बलगम नहीं आता है. सिर्फ खांसी आती है और मरीज को लगातार इतनी खांसी आने लगती है कि वह परेशान हो जाता है. सूखी खांसी अक्सर सर्दी-जुखाम या बुखार के बाद आती है. इनके अलावा हमारे हृदय, फेफड़े, कोविड होने या इम्यूनिटी में कोई समस्या होने पर भी सूखी खांसी आती है. वहीं, गीली खांसी में शरीर, फेफड़ों में जमा हुआ बलगम निकालता है. 

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Watch: सर्दी लगने से हुआ है बुरा हाल तो ये घरेलू नुस्खे देते हैं तुरंत आराम

Trending news