अखिलेश का योगी सरकार पर वार: कहा-चुनाव के चलते रद्द हो सकते हैं कृषि कानून, बता रहे BJP का प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1015606

अखिलेश का योगी सरकार पर वार: कहा-चुनाव के चलते रद्द हो सकते हैं कृषि कानून, बता रहे BJP का प्लान

Akhilesh Yadav ने कहा कि बीजेपी सरकार का 'झूठ का फूल अब लूट का फूल' बन गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को ठगा जा रहा है. सभी परेशान हैं, गरीब, बिजनेसमैन हो या नौजवान सभी परेशान हैं. योगी राज में अपराधियों को छूट मिली हुई है. प्रशासन और तंत्र कानून व्यवस्था बनाए रखने में पंगु साबित होरहा है. महिलाओं की असुरक्षित हैं. 

फाइल फोटो

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार केंद्र और यूपी के योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश ने मंगलवार को फिर से कृषि कानूनों पर बोलते हुए कहा कि हो सकता है कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो ये तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाए और बाद में इसे फिर से लागू कर दिया जाए. 

बीजेपी सरकार पर बोला अखिलेश ने हमला
बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार का 'झूठ का फूल अब लूट का फूल' बन गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को ठगा जा रहा है. सभी परेशान हैं, गरीब, बिजनेसमैन हो या नौजवान सभी परेशान हैं. योगी राज में अपराधियों को छूट मिली हुई है. प्रशासन और तंत्र कानून व्यवस्था बनाए रखने में पंगु साबित होरहा है. महिलाओं की असुरक्षित हैं. 

जनता नहीं आएगी झांसे में
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि दबंगों के आगे पुलिस असहाय दिखती है. कानून व्यवस्था में सुधार की जगह पुलिस खुद फर्जी केस बनाने, फर्जी एनकाउंटर करने में बदनाम है. उन्होंने कहा कि झूठे वादों और लुभावने भाषणों से अब जनता प्रभावित होने वाली नहीं है. वह सच जान गई है और यह भी उसने तय कर लिया है कि अब वह बीजेपी के किसी झांसे में नहीं आएगी.

Noida gold robbery case: पुलिस के लिए जी का जंजाल बना 17 किलो सोना और 55 लाख रुपये, नहीं कोई दावेदार

योगी सरकार अपराध रोकने में असफल
सपा अध्यक्ष नेकहा कि आज केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की प्राथमिकता गरीब तबके की जेब काट रही है. खाने के सामान की कीमतें लोगों की पहुंच से बाहर हो रही है. बिजली की दरें बहुत ज्यादा है और रसोईं गैस महंगी है. राज्य में महंगाई चरम पर है. योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम अपराध को रोकने की बहुत बात करते हैं पर हकीकत कुछ और है. यहां पर अपराधी बेखौफ हैं. यहां पर जाति-धर्म देखकर व्यवहार किया जाता है.

वहीं मंगलवार को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला था. लखनऊ में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी ने सपा के 'आ रहा हूं' वाले विज्ञापन पर भी कमेंट किया. उन्होंने कहा कि सपा के विज्ञापन में जो  "आ रहा हूँ" लिखा है इसका का मतलब अपहरण, गुंडागर्दी अराजकता है.

पत्नी से विवाद पड़ा जान पर भारी: BJP नेता अभिषेक शुक्ला ने खुद को गोली से उड़ाया, मौके से मिला सुसाइड नोट

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news