मोदी सरकार का आम आदमी को बंपर गिफ्ट, पेट्रोल-डीजल के दाम में की कटौती, गैस में दी इतनी सब्सिडी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1192147

मोदी सरकार का आम आदमी को बंपर गिफ्ट, पेट्रोल-डीजल के दाम में की कटौती, गैस में दी इतनी सब्सिडी

Petrol-Diesel Excise Duty Cut: पेट्रोल में 8 रुपये और डीजल में 6 रुपये की कटौती की है. केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं.

फाइल फोटो.

Petrol-Diesel Excise Duty Cut: केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) घटा दी है. पेट्रोल में 8 रुपये और डीजल में 6 रुपये की कटौती की है. केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे. यह फैसला रात 12 बजे के बाद लागू हो जाएगा. 

रसोई गैस सिलिंडर पर मिलेगी सब्सिडी 
वित्त मंत्री ने गैस सिलेंडर को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर के (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. बीते कुछ महीनों में पेट्रोल एवं डीजल और रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ी हैं. जिसके चलते आम लोगों के बजट पर बुरा असर पड़ रहा था. लोग ईंधन की कीमतों में कटौती की मांग कर रहे थे. 

ये भी पढ़ें- पत्नियों पर बने ये जोक्स पढ़कर छूट जाएगी हंसी, पति जरूर पढ़ें ये मजेदार चुटकुले

शनिवार को ये रहे पेट्रोल-डीजल के दाम 
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो शनिवार को यहां पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 104.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर रहा. वहीं, नोएडा में पेट्रोल-105.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.99 रुपये प्रति लीटर रहा. 

ये भी पढ़ें- इनको लौटाना होगा राशनकार्ड वरना वसूली के साथ होगी कार्रवाई, जानिए पात्रता का नियम

Watch Live TV

Trending news