PM Kisan Yojana Update: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की 12वीं किस्त! जानिए कब आएगा पैसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1292796

PM Kisan Yojana Update: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की 12वीं किस्त! जानिए कब आएगा पैसा

PM Kisan Yojana Latest Update: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त खाते में कब आएगी इसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा ई-केवाइसी ना कराने वाले किसानो को मुसीबत का कराना पड़ सकता है. उनकी 12वीं किस्त का पैसा अटक सकता है. अधिक जानकारी के लिए पढ़िए पूरी खबर...

 

PM Kisan Yojana Update: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की 12वीं किस्त! जानिए कब आएगा पैसा

PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment Update: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) का लाभ उठा रहे किसानों के लिए जरूरी खबर है. अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं, जिसके बाद से किसान 12वीं किस्त के आने का इंतजार रहे हैं. बता दें, सरकार द्वारा पीएम किसान योजना से देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. 

जानिए कब आ सकती है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों के खाते में पीएम किसान की 12वीं किस्त अगले महीने यानी सितबंर में किसी भी दिन ट्रांसफर की जा सकती है. वहीं 12वीं किस्त को लेकर एक जरूरी अपडेट यह है कि जिन पीएम किसान लाभार्थियों ने ई-केवाइसी नहीं कराई है, उनकी किस्त का पैसा अटक सकता है. 

ई-केवाईसी नहीं कराने वालों की अटक सकती है किस्त
दरअसल, ई-केवाईसी कराने के लिए 31 जुलाई की तारीख तय की गई थी, इस तारीख तक ई-केवाइसी ना कराने वाले लाभार्थी किसानों की किस्त अटक सकती है. इसके अलावा उन लोगों पर भी सरकार द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, जो पीएम किसान योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर सरकार द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार जरूरतमंद किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है. यह पैसा साल में 4 महीने के अंतराल पर तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में भेजा जाता है.

इसके अलावा अगर आपकी पीएम किसान योजना को लेकर कोई दिक्कत परेशाना है तो आप उसको हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल आईडी पर मेल कर समाधान करवा सकते हैं. इसके लिए आप पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा आप ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.

 

 

Trending news