UP B.Ed JEE Topper List 2022: यूपी बीएड का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की रागिनी यादव ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1289403

UP B.Ed JEE Topper List 2022: यूपी बीएड का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की रागिनी यादव ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

UP B.Ed JEE Topper List 2022: यूपी बी.एड एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट ((B.Ed Entrance Exam Result) आज यानी 5 अगस्त को जारी हो गया है. जिसमें प्रयागराज की रागिनी यादव ने टॉप किया है. इस परीक्षा में 6 लाख 67 हजार 463 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. देखिए टॉप टेन अभ्यर्थियों की लिस्ट...

UP B.Ed JEE Topper List 2022: यूपी बीएड का रिजल्ट जारी, प्रयागराज की रागिनी यादव ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

B.Ed Result 2022: बरेली रोहिलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर बी.पी सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर B.Ed परीक्षा का एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (B.Ed Entrance Exam Result) घोषित कर दिया. प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय तीसरी बार B.Ed परीक्षा को संपन्न करा रहा था. इस परीक्षा में 6 लाख 67 हजार 463 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था.

प्रयागराज की रागिनी यादव ने किया टॉप
प्रयागराज की रागिनी यादव ने 359.666 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं प्रयागराज की नीतू देवी ने 358 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि तीसरे स्थान पर अभय कुमार गुप्ता ने 349.333 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रोफेसर बी पी सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 615. 602 व्यक्तियों ने प्रथम प्रश्न पत्र में चेलक 15778 में द्वितीय प्रश्न पत्र में सम्मिलित हुए.

उन्होंने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र में 6 लाख 15 हजार 602 और दूसरे में 6 लाख 15 हजार 778 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. दोनों पेपर में 615021 अभ्यर्थी शामिल हुए. B.Ed परीक्षा में कुल पुरुष अभ्यर्थियों की शामिल होने की संख्या दो लाख 69 हजार 992 वहीं महिलाओं की संख्या 3 लाख 45 हजार 609 थी. वहीं द्वितीय प्रश्न पत्र में कुल पुरुष के व्यक्ति की संख्या 2 लाख 70 हजार 52 थी. एवं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख 39 हजार 726 थी.

बीएड प्रवेश परीक्षा टॉप 10 लिस्ट
1, रागिनी यादव, प्रयागराज 359.666 अंक
2, नीतू देवी प्रयागराज 358  अंक
3, अभय कुमार , प्रयागराज, 349.333 अंक
4, विश्वेन्द्र सिंह, आगरा, 348 अंक
5, राधा पटेल ,वनारासी, 346,667  अंक
6, पूजा रानी, अलीगढ़, 346.334  अंक
7, नंदिनी पटेल, वनारासी, 344  अंक
8, संजीदा मालिक, आगरा, 342  अंक
9, परमानंद, जौनपुर, 341.334  अंक
10, पवन कुमार,अलीगढ़, 341.333  अंक

बता दें, प्रदेश के 75 जिलों में बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें इस परीक्षा में 6 लाख 67 हजार 463 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. टॉप टेन की बात करें तो इसमें 6 लड़कियों ने बाजी मारी है जबकि चार लड़कों ने जगह बनाई है. 

Trending news