Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे यूपी के कई स्टूडेंट्स, युद्ध के दौरान कैसे हैं हालात, बताया आंखों देखा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1108024

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे यूपी के कई स्टूडेंट्स, युद्ध के दौरान कैसे हैं हालात, बताया आंखों देखा हाल

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहीं फंसे भारतीय छात्रों के परिवार के लोग दहशत में हैं. इस जंग में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोग वहां फंसे हैं. कई लोगों की देश में सही-सलामत वापसी भी हो गई है. 

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे यूपी के कई स्टूडेंट्स, युद्ध के दौरान कैसे हैं हालात, बताया आंखों देखा हाल

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) छिड़ गया है. जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के 57 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा, 169 लोग घायल हैं. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय छात्रों के परिवार के लोग दहशत में हैं. इस जंग में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोग वहां फंसे हैं. कई लोगों की देश में सही-सलामत वापसी भी हो गई है. इस खबर में आपको हम प्रदेश के कई जिलों के फंसे लोगों के बारे में बताएंगे. जो सरकार से अपने वतन वापसी के लिए गुहार लगा रहे हैं. साथ ही ऐसे लोगों का भी जिक्र करेंगे, जो यूक्रेन से वापस अपने घर आ गए हैं. 

Russia-Ukraine War के बीच फंसी औरैया की बेटी शिवानी, मां से की वीडियो कॉल, बताईं कई बातें

परिवार वाले परेशान 
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शास्त्रीपुरम निवासी श्रेया सिंह भी यूक्रेन में फस गई हैं.  श्रेया सिंह यूक्रेन के इवानो फ्रेंक्विक्स शहर स्थित इवानो फ्रेंक्विक्स नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी (Ivano- Frankivsk National university Ukraine) से एमबीबीएस कर रही हैं. वह चतुर्थ वर्ष की छात्रा हैं. उनके साथ ही उनकी मौसी की बेटी सहारनपुर निवासी निहारिका सिंह भी यूक्रेन में एमबीबीएस की छात्रा है.  युद्ध की जानकारी मिलने के बाद से ही श्रेया के परिवार वाले परेशान हैं. साथ ही लगातार श्रेया से वीडियो कॉलिंग के जरिये हालचाल ले रहे हैं. ज़ी मीडिया से बातचीत में श्रेया की मां संतोष सिंह ने बताया कि युद्ध के बाद से बच्चों की काफी चिंता हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को सभी बच्चों को वापस लाने के लिए कोई ठोस कदम जरूर उठाना चाहिए.

यूक्रेन-रूस संकट में फंसी जौनपुर की बेटी, भारत सरकार से पिता लगा रहे वतन वापसी की गुहार

4 मार्च को थी फ्लाइट
प्रदेश के बरसाना में रहने वाली राधिका भी यूक्रेन में फंसी हुई है. राधिका ने मदद के लिए भारतीय दूतावास से सीधा संपर्क साधा है. बेटी की सुरक्षा के लिए परेशान माता-पिता मोदी सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. ज़ी मीडिया से बातचीत में परिवार वालों ने बताया कि राधिका सेफ है. वह यूक्रेन में इवानो शहर में रहती है जहां पर 2500 छात्र-छात्राएं रह रहे हैं. राधिका के पिता जगदीश गोयल गोयल ने बताया कि 4 मार्च को बेटी की फ्लाइट थी, लेकिन उससे पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. 

रूस और यूक्रेन के बीच चली तनातनी से फंसे UP के छात्र, पैरेंट्स भारत सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

वतन वापसी के लिए सरकार से लगाई गुहार 
वहीं, मथुरा के भी कई छात्र और छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ज़ी मीडिया से बातचीत में परिजनों ने बताया कि यूक्रेन में आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं. परिवार वालों ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को सकुशल देश वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई है. जब वीडियो कॉल पर एक छात्र सिद्धार्थ दीक्षित से बात चीत हुई , तो उसने यूक्रेन के हालात बताए और अपने वतन वापसी के लिए सरकार से गुहार लगाई. 
 
भारत लौटना चाहती हूं- छात्रा
राज्य के लखीमपुर के एक छात्रा और एक छात्र आलोक सिंह और उम्मी खातून भी रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में फंसे हैं. जिस लेकर परिजनों ने चिंता जताते हुए सरकार से उनके अपनों की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही सरकार की सराहना करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा उनके अपनों के लाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सरकार इसमें कामयाब भी हो जाएगी.  ज़ी मीडिया ने जब वीडियो कॉल से बच्चों से बात की, तो उन्होंने वहां के हालात को बताया. कहा कि जल्द ही भारत लौटना चाहती हूं. 

Bank: कई सारे बैंकों में खोल रखा है खाता, तो फटाफट कर लें बंद, नहीं तो हो जाएगा नुकसान!

14 छात्र युक्रेन में फंसे
यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग में यूपी के संभल जिले के 14 छात्र भी युक्रेन में फंस गए है. इसमें संभल तहसील के 11, गुन्नौर से 1, चंदोसी के 2 छात्र फंसे हैं.  युक्रेन में फंसे संभल तहसील के हाजी पुर गांव के मोहमद शादनान, मदाला गांव के अदनान, मोहमद आतिफ, बदरुद्दीन मोहमद फैजान, मोहम्मद शकिव,  चंदोसी तहसील के जनेटा गांव के मोहम्मद कैस, मोहमद शारिक, मोहम्मद शूएव, समेत सभी 14 छात्रों ने अपने परिजनों को मोबाइल फोन पर जानकारी देकर बताया की सभी छात्र युद्ध क्षेत्र से महज 30 किलो मीटर की दूरी पर रह रहे हैं. जहां पर बम के धमाकों की आवाज साफ सुनाई दे रही है. जंग छिड़ने के बाद से इलाके में भगदड़ के हालात है. ऐसे में सभी लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.  वीडियो कॉल से बातचीत में सभी छात्रों ने अपने परिजनों और भारत सरकार से उन्हें सुरक्षित भारत वापस लाए जाने की गुहार लगाई है.

fallback

कहीं टॉयलेट फ्लश करने पर, तो कहीं नहीं करने पर मिलती है सजा, इन देशों में है अजीबोगरीब कानून!

गाजीपुर का छात्र सैफ खान भी यूक्रेन में फंसा है. सैफ कोतवाली थाना क्षेत्र के सैयदवाडा निवासी शाहबुद्दीन खान का बेटा है. सैफ यूक्रेन के कीव शहर में एमबीबीएस 4 ईयर का छात्र है.  सैफ के परिजन सरकार से सैफ और उसके साथ फंसे स्टूडेंट्स को वहां से निकलने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. 

PAN Card Fraud: किसी दूसरे को पैन नंबर देने से पहले हो जाएं सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा अकांउट!

यूपी के बांदा जिले के कस्बा निवासी नीरज गुप्ता भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ज़ी मीडिया वीडियो कॉल के जरिए खास बातचीत में नीरज गुप्ता ने बताया कि 4 साल पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन के युवानो शहर गया थें. नीरज को 5 दिन बाद वापस लौटना था. जिसके लिए नीरज ने हवाई जहाज का टिकट भी बुक कर लिया था. युद्ध की जामकारी मिलने के बाद से परिवार वाले परेशान हैं. साथ ही नीरज के सही सलामत होने और जल्द देश लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. 

इनकी हुई देश वापसी 
इसके अलावा कई लोगों की घर वापसी भी हो गई है. इसमें छात्रा रक्षा सचान और तुषार चौधरी शामिल हैं. यूक्रेन से लौटी छात्रा रक्षा सचान ने बताया कि वहां का माहौल खराब हो गया है. स्टूडेंट्स को बहुत दिक्कत हो रही है. लगाताप लोग वहां से निकलने के लिए कोशिश कर रहे हैं. साथ ही जब बेटे तुषार को वापस सही सलामत पर घर पर आया, तो पिता ने आरती उतारकर बेटे का स्वागत किया. 

WATCH LIVE TV

Trending news