UP Chunav 2022: जौनपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बूथ अध्यक्षों को दिया जीत का महामंत्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1036130

UP Chunav 2022: जौनपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बूथ अध्यक्षों को दिया जीत का महामंत्र

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में दंगा, अपहरण और अराजकता नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग जिन्ना को महिमा मंडित करने का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

UP Chunav 2022: जौनपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बूथ अध्यक्षों को दिया जीत का महामंत्र

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिन के यूपी दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टीडी कॉलेज के मैदान में शनिवार को बीजेपी काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया. जौनपुर में सीएम योगी ने बीजेपी बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया. बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने के कहा कि 2022 का चुनावी देश ही नहीं दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है. योगी ने कहा कि आप बूथ जीतिए ये बुलडोजर चलता रहेगा. सीएम ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने बूथ अध्यक्षों से हाथ उठाकर जीत के लिए आश्वसन लिया. उन्होंने वोट कटवा पार्टी से भी सचेत रहने की बात कही.

चुनावी रंग में रंगा शादियों का सीजन, बेटे की शादी के कार्ड पर छपवाई नेताओं की तस्वीर, पढ़ें पूरी खबर...

विपक्ष हो गया भारत विरोधी
यूपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा- 2014, 2017, 2019 में बेहतरीन जीत दिलाई थी. बीजेपी के सभी बूथ अध्यक्षों में उत्साह दिखाई दे रहा है. अन्य पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने भी बीजेपी विरोधी हैं वो सभी अब भारत विरोधी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. पूरा देश पीएम के नेतृत्व में भारत के प्रति सरदार पटेल की जयंती को सम्मान दे रहा था. विरोधी, राष्ट्र नायक लौह पुरुष की जिन्ना से तुलना करके उनका अपमान कर रहे रहे थे. सीएम ने कहा कि ये वही तत्व हैं जो प्रदेश के युवाओं की नौकरी पर डाका डालते थे.

UP SI Exam 2021: आज से सब इंस्पेक्टर के तीसरे चरण की परीक्षा, Exam टाइम पर ये गलती पड़ सकती है भारी

सभी को होम आइसोलेसेशन में डालना है-सीएम योगी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में दंगा, अपहरण और अराजकता नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग जिन्ना को महिमा मंडित करने का काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बसपा सपा कांग्रेस पर बोलते हुए कहा कि ये लोग कोरोना काल मे कहीं दिखाई नहीं दिए. ये सभी लोग होम आइसोलेशन में थे. अब हमें इनको होम आइसोलोसेशन में डालना है.

अगर कोई हमको छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे ही नहीं- राजनाथ सिंह 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित करने के दौरान कहा- काशी क्षेत्र आध्यत्मिक क्षेत्र है. पीएम मोदी माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा भारत वापस लाए उनकी कृपा बनी रहे. मां की कृपा से कोई भी भूखा नहीं रहे. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 26 नवम्बर 2008 को आतंकी हमला हुआ था, उस समय सरकार ने प्रभावी कार्रवाई नही की थी. उड़ी, पुलवामा के बाद भारत ने संदेश दिया कि अंदर जाकर करवाई करने पड़ती है.

हमने राम मंदिर बनाने का वादा पूरा किया
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी बीजेपी भारत ही नहीं पूरी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारा भारत, दुनिया की नज़र में ताकतवर बन गया है. हमने जो भी राम मंदिर के लिए वादे किए थे, वो वादे पूरा किया. हम जनता की आंख में धूल झोंककर वादे नही करते. जो कहते हैं वो करते हैं. 

भारत जो बोलता है उसे पूरी दुनिया सुनती है. लोग अब जानते हैं कि भारत ताकतवर वाला देश है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं, अगर कोई हमको छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं. भारत ने दुनिया की कहीं की भी एक इंच जमीन पर भी कब्ज़ा नहीं किया है. पीएम ने कहा कि सेना के हाथ नही बांधना चाहते. हमने सेना को पूरी छूट दी गई है.

ये रहे मौजूद
बीजेपी के काशी व अवध क्षेत्र के प्रभारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डा.महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश के सहप्रभारी सुनील ओझा, आदि कई बड़े नेता शामिल होने पहुंचे.

'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': अगर पूरे दिन रहेंगे बिजी तो फटाफट नजर डालें यहां होने वाली बड़ी हलचल पर

WATCH LIVE TV

 

Trending news