उप राष्ट्रपति का UP दौरा आज से, रामलला और काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1153122

उप राष्ट्रपति का UP दौरा आज से, रामलला और काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

भारत के वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू 15 मार्च से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा 3 दिवसीय है. आज पहले दिन वे रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे. इसके लिए लखनऊ से स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलेगी.

उप राष्ट्रपति का UP दौरा आज से, रामलला और काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

Venkaiah Naidu UP Visit: भारत के वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू 15 मार्च से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा 3 दिवसीय है. आज पहले दिन वे रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे. इसके लिए लखनऊ से स्पेशल प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलेगी. अयोध्या में उप राष्ट्रपति हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करेंगे.

कितने बजे आएंगे अयोध्या
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू सुबह 11 बजे परिवार के साथ अयोध्या पहुंचेंगे. 3 घंटे यहां रहने के बाद वे वाराणसी के लिए रवाना होंगे. काशी भ्रमण के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है. 

करेंगे गंगा आरती
बनारस के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उप राष्ट्रपति सीधे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे. आरती दर्शन के बाद गेस्ट हाउस में आराम करने आएंगे और रात्रि विश्राम होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news