Yogi Cabinet 2.0: इस बार योगी कैबिनेट में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं. मंत्रिमंडल में युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा.
Trending Photos
Yogi Cabinet 2.0: योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में दूसरी बार यूपी सीएम पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां भी शामिल होंगी. योगी के नए मंत्रिमंडल को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रदेश के नए मंत्रिमंडल में युवाओं की ऊर्जा , महिला शक्ति और अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा. इस बार मंत्रिमंडल में महिलाओं की हिस्सेदारी भी बढ़ाई जा सकती है.
इस बार योगी कैबिनेट में महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं. मंत्रिमंडल में युवाओं को ज्यादा मौका मिलेगा.
ये महिलाएं बनेंगी मंत्री!
महिलाओं में नीलिमा कटियार, गुलाब देवी, डॉ. सुरभि, अंजुला माहौर, केतकी सिंह,बेबी रानी मौर्य,प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल, अदिति सिंह और सरिता भदौरिया को भी जगह मिल सकती है.
इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व उद्योगपतियों के साथ साधु-संतों को भी न्योता भेजा गया है. शपथ समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं को भी आंमत्रित किया गया है.शपथ से पहले यूपी के अलग-अलग शहरों में योगी के दूसरी पारी के लिए दुआएं की जा रही हैं. योगी सरकार 2.0 में 2 डिप्टी सीएम बनेंगे. केशव मौर्य का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है.
सीतापुर: हंसी-मजाक में दोस्त ने प्रेशर मशीन से प्राइवेट पार्ट में भरी हवा, मजदूर की दर्दनाक मौत
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग पहुंचा कश्मीर फाइल्स फिल्म मामला, जानें किसने की शिकायत?
WATCH LIVE TV