उत्तराखंड में 32 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 2823 पहुंचा, अब तक 38 मौतें
Advertisement

उत्तराखंड में 32 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 2823 पहुंचा, अब तक 38 मौतें

रविवार को नैनीताल में 14, देहरादून 10, टिहरी-गढ़वाल 4, चमोली 2, चम्पावत और रुद्रप्रयाग में 1-1 कोरोना के नए मामले सामने आए.

सांकेतिक तस्वीर.

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2823 हो गई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन मुताबिक राज्य में कोरोना के 749 एक्टिव केस हैं. अब तक 2018 लोग संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

UP: बीते 24 घंटों में मिले कोरोना के 606 नए केस, अब तक 660 मौतें, रिकवरी रेट 67% पहुंचा

राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 38 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 71.48% पहुंच गया है. रविवार को नैनीताल में 14, देहरादून 10, टिहरी-गढ़वाल 4, चमोली 2, चम्पावत और रुद्रप्रयाग में 1-1 कोरोना के नए मामले सामने आए.

हमारे जांबाजों ने सिर्फ 5 दिन में फिर से खड़ा कर दिया वैली पुल, 22 जून को टूट गया था पुल

उत्तराखंड में कोरोना के केस अब 32.77 दिन में डबल हो रहे हैं. उत्तराखंड में अब तक 2074588 लोगों ने आरोग्य सेतु डाउनलोड किया है. देहरादून उत्तराखंड का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिला है. देहरादून में कुल 677 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. इसके बाद नैनीताल में 468 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं. वहीं, टिहरी-गढ़वाल में 416, हरिद्वार में 313, उधम सिंह नगर में 229, अल्मोड़ा में 176, पौड़ी-गढ़वाल में 141 मामले सामने आए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news