UP Budget 2021: PM का 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' का सपना होगा पूरा, यूपी के किसानों को मिलेंगे ये लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand853261

UP Budget 2021: PM का 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' का सपना होगा पूरा, यूपी के किसानों को मिलेंगे ये लाभ

सरकार ने इस बजट में किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा देने के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है. अब किसानों को पानी के अभाव से नहीं गुजरना पड़ेगा. 
 

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने सोमवार 21 फरवरी को राज्य का पहले पेपरलेस और सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 का बजट फाइनेंनस मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने सीएम की मौजूदगी में सबके सामने रखा. सदन में लैपटॉप से बजट पढ़ते हुये सुरेश खन्ना ने बताया कि इस बार का बजट प्रदेश को 'आत्म निर्भर' बनने की दिशा में ले जाएगा. इस बजट का लक्ष्य उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना है.

ये भी पढ़ें: क्या हैं अटल आवासीय विद्यालय, जिनसे श्रमिकों के बच्चों को मिल सकेगा सुनहरा भविष्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है 'पर ड्राप मोर क्रॉप' (Per Drop More Crop). इसका मकसद हर खेत तक पानी पहुंचाने के साथ जल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना है. अधिकतम उपयोग के लिए सरकार का जोर इस बार के बजट में भी देखने को मिला. दरअसल, योगी सरकार की मंशा मौजूदा वित्तीय वर्ष में दशकों से लंबित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने की है.

बता दें, मौजूदा साल में सरकार का मकसद आठ परियोजनाओं को पूरा करने का है. इससे 16,41,000 हेक्टेयर की जमीन सिंचित होगी और करीब 4048000 किसानों को इससे लाभ मिलेगा. इसके मद्देनजर सरकार ने बजट में भरपूर पैसों का प्रस्ताव रखा है. 

ये भी पढ़ें: UP Budget 2021: यहां देखें योगी सरकार के पिटारे से क्या-क्या निकला? 

 

इस क्रम में-
'मध्य गंगा' नहर के लिए 1137 करोड़ 
'राजघाट' नहर परियोजना के लिए 976 करोड़
'सरयू' नहर के लिए 610 करोड़
'पूर्वी गंगा' नहर के लिए 271 करोड़ 
'केन बेतवा' नहर के लिए 104 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें: Yogi Budget 2021-22: बजट पेश करते ही सीएम योगी के नाम हो गया ऐसा रिकॉर्ड

सबको मिलेगा शुद्ध पानी

खेतों की प्यास बुझाने के साथ ही सरकार की प्राथमिकता सबको 2024 तक शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का भी है. इसके लिए जल जीवन मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत सभी घरों में पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा. इसके लिए बजट में 15000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में शहरी निकायों में घरेलू कनेक्शन के साथ सर्व सुलभ जल आपूर्ति और शहरों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए बजट में 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री आरओ पेयजल योजना के लिए 22 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

किसानों को दीं बड़ी सौगातें
2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सरकार की कोशिश जनता को खुश करने की है. बता दें, विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2021-22 के बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटिकत किए हैं. इसके अलावा, किसान आंदोलन के बीच पेश किए गए बजट में सुरेश खन्ना ने किसानों को भी कई सौगातें दी हैं. 

ये भी पढ़ें: अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ रुपये, श्रीराम के नाम पर बनेगा एयरपोर्ट

किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं
1. सरकार ने इस बजट में किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा देने के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है. अब किसानों को पानी के अभाव से नहीं गुजरना पड़ेगा. 
2. इसके साथ ही योगी सरकार ने किसानों को उचित दाम पर लोन देने का फैसला किया है.
3. वित्त मंत्री खन्ना ने यह भी कहा है कि प्रदेश में अधिक उत्पादक वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा और उनके लिए काम किया जाएगा.
4. किसानों के लिए ब्लॉक स्तर पर कृषिक उत्पादन संगठनों की स्थापना किए जाने का भी ऐलान किया गया है. इसके लिए बजट में 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है.

युवाओं को भी मिलेंगे ये फायदे
वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे युवाओं को फ्री में टैबलेट दिए जाएंगे. साथ ही, बेरोजगारी से पीड़ित युवाओं की काउंसलिंग भी की जा रही है. खन्ना ने बताया कि अभी तक 52 हजार युवाओं को इसका लाभ मिल चुका है. अब कई जनपदों में ऐसे ही सेंटर्स बनाने की कवायद शुरू हो गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news