UP: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या को दिया अंजाम, दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कस्बे में शनिवार रात की है.
Trending Photos
)
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से 40 वर्षीय पति की चाकू घोंपकर कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
क्षेत्राधिकारी हरीराम यादव ने बताया कि घटना शाहपुर कस्बे में शनिवार रात की है. उस वक्त सुनील कुमार अपने घर में सो रहा था. उन्होंने बताया कि कुमार की पत्नी सुधा और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अधिकारी ने यह भी बताया कि कुमार ने किसी और शख्स के साथ अपनी पत्नी के ‘‘संबंध’’ पर कथित तौर पर आपत्ति जतायी थी, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गयी.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक चाकू बरामद किया है, जिसे अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया है.
(इनपुट भाषा से)
More Stories