Trending Photos
श्रीनगर: कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वायरस का टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive) शुरू हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए श्रीनगर में 50 से अधिक केंद्र स्थापित किए गए हैं और इन केंद्रों पर 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है. श्रीनगर शहर में रोजाना 15000 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
टीकाकरण वार्ड के एक प्रभारी ने बताया, 'कश्मीर में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. सभी लोगों को कोविड से बचाव के लिए आगे आना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड टीकाकरण रोकने के लिए वैक्सीन कंपनियों के ट्रैक के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
VIDEO
जम्मू और शोपियां जिले में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. वहीं गांदरबल में 99.96 फीसदी और सांबा जिले में 97.33 फीसदी लोगों का टीकाकरण हुआ है. कश्मीर घाटी में 45 साल से ज्यादा उम्र के अब तक कुल 67.72 फीसद लोगों का टीकाकरण हो गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 27 मई सुबह 7 बजे तक कुल 30 लाख 94 हजार 621 लाख कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज दी गई है. इसमें से 25 लाख 54 हजार 142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 5 लाख 40 हजार 479 लोग दोनों डोज ले चुके हैं.
लाइव टीवी