30 अप्रैल को वैशाख पूर्णिमा पर बन रहा है खास योग, जानिए महत्व
Advertisement

30 अप्रैल को वैशाख पूर्णिमा पर बन रहा है खास योग, जानिए महत्व

इस बार पूर्णिमा पर तीन साल के बाद सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. अब ऐसा योग 2022 में बनेगा. 

30 अप्रैल को है बैशाख पूर्णिमा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: हिंदू कैलेंडर से इस महीने की 30 तारीख यानि वैशाख की पूर्णिमा बेहद खास है. इस बार पूर्णिमा पर तीन साल के बाद सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. ये योग खासकर दान और खरीददारी के लिए शुभ माना जाता है. अब ऐसा योग 2022 में बनेगा. 

  1. इस साल 30 अप्रैल को है वैशाख पूर्णिमा
  2. सालों बाद वैशाख पूर्णिमा पर बन रहा है ऐसा योग
  3. इस दिन गणेश और लक्ष्मी की होती है पूजा, शनि को भी कर सकते हैं प्रसन्न

आपको बता दें कि पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती का पर्व भी मनाया जाएगा. इसे सोमवती पूर्णिमा भी कहा जाता है. अब वैशाख पूर्णिमा के दिन ऐसा संयोग 2022 में बनेगा. इसके अलावा सभी 

नक्षत्रों में स्वाति ऐसा नक्षत्र है जिसमें दान करने से पुण्य होता है जिसपर वायुदेव का आधिपत्य है. साथ ही आपको ये भी बता दें कि सिद्धी योग के स्वामी गणपति हैं जो अपने भक्तों को हर तरह की सिद्धी प्रदान करते हैं. तुला का चंद्रमा राज प्रताप देने वाला है. इसलिए भी इस दिन का खास महत्व है. इस दिन लक्ष्मी मां की भी खासकर पूजा की जाती है. 

वैशाख​ की पूर्णिमा पर लाभ के लिए करें ऐसे उपाय:
1. इस दिन खासकर अगर लक्ष्मी मां को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीया जलाएं. 
2. पीपल के पेड़ पर इस दिन जल चढ़ाने से आपकी शनि की साढ़ेसाती कम हो सकती है. 
3. कुंवारी कन्याओं को खाना खिलाएं और उपहार दें.इससे कुछ अच्छा होगा. 
4. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं. 

Trending news