Raj Thackeray के खिलाफ वाशी कोर्ट ने भेजा वारंट, 6 फरवरी को कोर्ट में होगी पेशी
Advertisement
trendingNow1837237

Raj Thackeray के खिलाफ वाशी कोर्ट ने भेजा वारंट, 6 फरवरी को कोर्ट में होगी पेशी

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ वाशी कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है. 2014 के एक मामले में जारी हुए इस वारंट के अनुसार Raj Thackeray को 6 फरवरी को कोर्ट में पेश होना होगा. 

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) को नवी मुंबई (Navi Mumbai) की वाशी कोर्ट (Vashi Court) ने 6 फरवरी को अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी किया है. 

2014 के एक भाषण से जुड़ा है मामला 

गौरतलब है कि राज ठाकरे ने 26 जनवरी 2014 को पार्टी के सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान टोल नाके बंद करने की बात कही थी. इस भाषण के बाद मनसे के शहर अध्यक्ष गजानन काले और अन्य कार्यकर्ताओं ने वाशी टोल नाका पर तोड़फोड़ की थी. इस मामले में पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं और राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब कोर्ट ने 6 फरवरी को उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:- अब ओवैसी ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद पर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा 

हाल ही में सुरक्षा में हुई थी कटौती 

बताते चलें कि हाल ही में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) की सुरक्षा में कटौती की थी. राज ठाकरे को अब तक मुहैया करवाई गई जेड (Z) सिक्योरिटी को हटाकर वाई (Y) सिक्योरिटी में तब्दील कर दिया गया है. इस फैसले के बाद राज्य सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए गए थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news