जब VHP नेता प्रवीण तोगड़िया सनसनीखेज आरोप लगाते हुए रोने लगे, पढ़ें 15 खास बातें
Advertisement

जब VHP नेता प्रवीण तोगड़िया सनसनीखेज आरोप लगाते हुए रोने लगे, पढ़ें 15 खास बातें

बता दें कि विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया सोमवार को बेहोशी की हालत में अहमदाबाद के एक पार्क में मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. (फोटो- ANI)

नई दिल्‍ली : विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आरोप लगाया कि राजस्थान से मेरे एनकाउंट के लिए पुलिसवालों को भेजे जाने की साजिश रची गई थी. उन्‍होंने कहा कि मेरी आवाज को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने इंटेलिजेंस ब्‍यूरो पर भी लोगों को धमकाने के आरोप लगाए.

  1. उन्‍होंने इंटेलिजेंस ब्‍यूरो पर भी लोगों को धमकाने के आरोप लगाए.
  2. मेरी आवाज को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं- तोगड़िया
  3. राजस्‍थान पुलिस ने मेरे एनकाउंटर की साजिश रची- प्रवीण तोगड़िया

बेहोशी की हालत में अहमदाबाद के एक पार्क में मिले थे तोगड़िया
बता दें कि विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया सोमवार को बेहोशी की हालत में अहमदाबाद के एक पार्क में मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तोगड़िया सुबह उस समय से लापता थे जब उन्हें एक पुराने मामले में गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस का एक दल यहां आया था. दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के बयान के अनुसार, शरीर में शर्करा का स्तर कम होने की समस्या से ग्रस्त तोगड़िया शाहीबाग इलाके के एक पार्क में बेहोश मिले और उन्हें चंद्रमणि अस्पताल ले जाया गया था.

प्रवीण तोगड़िया द्वारा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कही गईं मुख्‍य बातें...

  • सुबह जब मैं पूजा कर रहा था तो मुझे किसी ने कहा कि मेरा एनकाउंटर होने वाला है.
  • राजस्‍थान पुलिस ने मेरे एनकाउंटर की साजिश रची थी.
  • ऑटो में बैठने से पहले मैंने राजस्‍थान की सीएम और गृह मंत्री से फोन पर बात की.
  • राजस्‍थान के गृहमंत्री ने कहा‍ कि पुलिस नहीं आ रही है.
  • मेरी आवाज दबाने की कोशिश ना हो.
  • मेरे खिलाफ खिलाफ लंबे समय से साजिश हो रही है.
  • मेरी गुजरात और राजस्‍थान पुलिस से कोई शिकायत नहीं है.
  • गुजरात पुलिस से मेरा सिर्फ यह कहना है कि मेरे कमरे की तलाशी क्‍यों ली गई?
  • मैंने कोई अनैतिक काम नहीं किया. पुलिस राजनीतिक दवाब में क्‍यों आ रही है?
  • सेंट्रल आईबी की टीम लोगों को धमकाती है.
  • मेरे खिलाफ झूठे केस निकाले जा रहे हैं.
  • मुझे डराने की कोशिश हो रही है.
  • मेरी आवाज कौन दबाना चाहता है, यह मैं समय आने पर सबूतों के साथ बताऊंगा.
  • मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, मुझे डराने की कोशिश हो रही है.
  • क्राइम ब्रांच राजनीतिक दबाव में आ रही है.

तोगड़िया के लापता होने को लेकर बना रहस्य गहरा गया था
उल्‍लेखनीय है कि तोगड़िया के लापता होने को लेकर बना रहस्य और गहरा गया था, जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि स्थानीय सोला पुलिस या राजस्थान पुलिस किसी ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. सोला थाने के अधिकारियों ने कहा था कि राजस्थान पुलिस का एक दल सरकारी अधिकारी द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करने से जुड़ी आईपीसी की धारा 188 के तहत तोगड़िया के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील करने आज आया था, लेकिन विहिप नेता अपने आवास पर नहीं मिले.

गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए पुलिस- संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट
सोमवार को अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि शहर के थलतेज इलाके के निवासी तोगड़िया सुबह पालदी इलाके में विहिप मुख्यालय से एक ऑटोरिक्शा में चढ़े थे और तभी से लापता हैं. अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त जेके भट्ट ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि ना तो सोला पुलिस ने और ना ही राजस्थान की गंगापुर पुलिस ने तोगड़िया को गिरफ्तार किया है. भट्ट ने संवाददाताओं से कहा, 'राजस्थान पुलिस एक गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए सोमवार सुबह (करीब 10:45 बजे) सोला पुलिस के साथ थलतेज इलाके में तोगड़िया के घर गई थी, लेकिन तोगड़िया वहां नहीं मिले. हालांकि विहिप कार्यकर्ताओं ने सोचा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जो सही नहीं है.

Trending news