सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आपसी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो रहा है. सड़क पर ही जमकर विवाद हुआ. यह वीडियो मध्य प्रदेश के नीमच जिले का है.
Trending Photos
प्रितेश शारदा/ नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर आ रही है जहां एक वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था.
इस वीडियो में दिखाई दे रहा था कि कुछ लोगा सड़क पर आपस में विवाद कर रहे हैं और फिर एक-दूसरे पर जमकर लाठियां बरसाने लगे. लाठियों के बरसते ही वहां खून ही खून नजर आने लगा. किसी का सिर फटा तो किसी के पैरों में चोट आई. वहां मोटर साइकिल पर सवार होकर एक बुजुर्ग महिला और युवक भी आया लेकिन उसे भी लाठी मारकर गिरा दिया गया और फिर वहां जमकर लाठियां बरसने लगीं. इस बात को लोग तमाशे की तरह देख रहे थे लेकिन किसी की भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं हो रही थी.
#MP: सोशल मीडिया पर आपसी विवाद के चलते खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, एक-दूसरे पर बरसाते दिखे लाठियां#Video #Fight
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/kKJK7YF21s pic.twitter.com/R89TxHl1PA— Zee News Crime (@ZeeNewsCrime) December 22, 2021
जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह वीडियो नीमच के मूलचंद मार्ग का है. बताया जा रहा है यह लोग एक ही समाज और परिवार के होकर आपसी विवाद के चलते खूनी संघर्ष कर रहे थे.
इस मामले में नीमच सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल का कहना है कि यह खटीक समाज के लोग हैं और आपस में भाई-बंधु हैं. इनके घर का विवाद चल रहा है. पूर्व में भी इनको समझाया गया था पर यह नहीं माने. अब इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना करें. हालांकि यह जो वीडियो कुछ दिन पुराना है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लाइव टीवी