VIDEO : 'बड़ी बहन' सुषमा स्‍वराज के निधन से दुखी रविशंकर प्रसाद के छलक पड़े आंसू...
Advertisement
trendingNow1559838

VIDEO : 'बड़ी बहन' सुषमा स्‍वराज के निधन से दुखी रविशंकर प्रसाद के छलक पड़े आंसू...

अपनी बड़ी बहन के जाने से दुखी भाजपा नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मीडिया से बात करते वक्‍त बेहद भावुक हो गए. उन्‍होंने सुषमा स्‍वराज को एक कुशल नेता, कुशल प्रशासक, प्रखर सांसद, अलौकिक वक्‍ता बताया.

VIDEO : 'बड़ी बहन' सुषमा स्‍वराज के निधन से दुखी रविशंकर प्रसाद के छलक पड़े आंसू...

नई दिल्‍ली : पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्‍ठ नेता सुषमा स्वराज मंगलवार रात दुनिया को अलविदा कह गईं. उन्‍होंने एम्स में आखिरी सांसें लीं. वह 67 साल की थीं. सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. उनके असामयिक निधन से देश-दुनिया भर के नेता और लोग स्‍तब्‍ध हैं.

अपनी बड़ी बहन के जाने से दुखी भाजपा नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मीडिया से बात करते वक्‍त बेहद भावुक हो गए. उन्‍होंने सुषमा स्‍वराज को एक कुशल नेता, कुशल प्रशासक, प्रखर सांसद, अलौकिक वक्‍ता बताया.

 

 

मीडिया से बात करते हुए भावुक रविशंकर प्रसाद ने कहा कि '25-30 वर्षों का संबंध था. छोटे भाई के रूप बहुत कुछ सिखाया. पार्टी में, संगठन में, संसद में, सरकार में. परसों उनका फोन आया था. वह तीन तलाक कानून को लेकर कितनी खुश थीं. लंबी बात हुई. कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने को लेकर कल वह बेहद खुश थीं. आज संसद के लौटकर आता हूं और उनका ट्वीट देखता हूं और फिर खबर आती है कि वह नहीं रहीं. बहुत दुखी हूं. शब्‍द नहीं है मेरे पास. सुषमा जी ने पार्टी को बहुत आगे बढ़ाया. वह एक नेता, एक प्रशासक, एक प्रखर सांसद, एक अलौकिक वक्‍ता थीं. आज मेरे पास शब्‍द नहीं है. मैं बिल्‍कुल शॉक्‍ड हूं'.

लाइव टीवी...

 

Trending news