चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
Advertisement
trendingNow11043258

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे के बाद का वीडियो आया सामने

CDS Bipin Rawat Chopper: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे के बाद का वीडियो आया सामने

नई दिल्ली: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Indian Air Force Helicopter Crashes) हो गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. भारतीय वायु सेना ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

  1. क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर में लगी आग
  2. CDS बिपिन रावत को ले जाया गया अस्पताल
  3. सुलुर अड्डे से वेलिंगटन जा रहा था हेलीकॉप्टर

क्रैश के बाद हेलीकॉप्टर में लगी आग

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई. हेलीकॉप्टर जिस इलाके में गिरा है, वह जंगल का क्षेत्र है. यह हादसा घने कोहरे के बीच नंजप्पनचथिराम इलाके में हुआ और शुरुआती दृश्यों में हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठते हुए देखी गई.

CDS बिपिन रावत को ले जाया गया अस्पताल

सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ठीक हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 5 बॉडी रिकवर की गई हैं, जबकि तीन घायलों को बाहर निकाला गया है. बिपिन रावत समेत तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

CDS बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर यहां हुआ क्रैश, देखें दर्दनाक तस्वीरें

सुलुर अड्डे से वेलिंगटन जा रहा था हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के पर्वतीय नीलगिरि जिले के कुन्नूर में हादसे का शिकार हो गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया

हेलीकॉप्टर में सवार थे 14 लोग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोगों के नाम सामने आए हैं. हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा कई सीनियर अधिकारी शामिल थे.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी एएनआई)

लाइव टीवी

Trending news