जम्मू कश्मीर LIVE : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए जारी है मतदान
Advertisement

जम्मू कश्मीर LIVE : पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए जारी है मतदान

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग के 769 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 1,743 केंद्रों समेत कुल 2,512 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ.

मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है. (फोटो साभारः PTI)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के लिए 2,500 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग के 769 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 1,743 केंद्रों समेत कुल 2,512 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ.

उन्होंने बताया कि कश्मीर संभाग के 755 मतदान केंद्रों और जम्मू संभाग के 93 मतदान केंद्रों समेत कुल 848 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इस चरण में 118 सरपंच और 1,046 पंच निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि 309 सरपंच पदों और 1,534 पंच पदों के लिए कुल 4,763 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सरपंच सीटों के लिए 4,04,283 मतदाता वोट डालेंगे जबकि पंच सीटों के लिए 2,70295 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव का पहला चरण 17 नवंबर को हुआ था जिसमें 74.1 फीसदी मतदान हुआ था. 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 71.1 फीसदी मतदान हुआ था. तीसरे चरण में 75.2 फीसदी मतदान जबकि चौथे चरण में 71.3 फीसदी मतदान हुआ था.

(इनपुटःभाषा)

Trending news