बिहार चुनाव: पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक पड़े 52% वोट
Advertisement
trendingNow1774316

बिहार चुनाव: पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक पड़े 52% वोट

बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के पहले चरण के मतदान में 8 मंत्रियों समेत कुल 1064 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

फाइल फोटो.

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. शाम 5 बजे तक 51.91 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे ज्यादा जमुई में 57.41 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. बता दें कि कुछ सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले गए जबकि बाकी पर शा 6 बजे तक मतदान चला.

कहां कितने प्रतिशत मतदान

कुल मतदान - 51.91%
भागलपुर - 52.16%
बांका - 53.04%
मुंगेर - 43.64%
लखीसराय - 55.44%
शेखपुरा - 52.01%
पटना - 51.02%
भोजपुर - 47.77%
बक्सर - 53.84%
कैमूर - 55.95%
रोहतास - 49.53%
अरवल - 53.85%
जहानाबाद - 50.99%
औरंगाबाद - 49.90%
गया - 54.71%
नवादा - 52.34%
जमुई - 57.41%

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली के दौरान महागठबंधन पर महा प्रहार किया. उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि क्या जंगल राज के युवराज बना सकते हैं बिहार को IT हब. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के साथ अराजकता को हराना है.

जीतन राम मांझी और उदय नारायण चौधरी के बीच टक्कर
बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण (1st Phase of Bihar elections) में हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और राजद के उदय नारायण चौधरी के बीच कांटे की टक्कर है. इस दौर में जिन आठ मंत्रियों की किस्मत तय होगी, उनमें बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार और जेडीयू के कृष्णनंदन वर्मा मुख्य उम्मीदवार हैं. पहले चरण में आरजेडी के 42, जेडीयू के 35 बीजेपी के 29, कांग्रेस के 21 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं.

पहले चरण के बड़े चेहरे
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (जेडीयू)

शिक्षा मंत्री
सीट- जहानाबाद

प्रेम कुमार (बीजेपी)
कृषि मंत्री 
सीट- गया शहरी

शैलेश कुमार  (जेडीयू)
ग्रामीण विकास कार्य मंत्री
सीट- जमालपुर

जय कुमार सिंह (जेडीयू)
विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री
सीट- दिनारा

रामनारायण मंडल  (बीजेपी)
राजस्व मंत्री 
सीट- बांका
 
विजय कुमार सिन्हा  (बीजेपी)
श्रम संसाधन मंत्री 
सीट - लखीसराय 

बृजकिशोर बिंद  (बीजेपी)
खनन मंत्री
सीट - चैनपुर

संतोष कुमार निराला (जेडीयू)
परिवहन मंत्री 
सीट - राजपुर

जीतनराम मांझी (हम)
पूर्व मुख्यमंत्री
सीट - इमामगंज

उदय नारायण चौधरी (आरजेडी)
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
सीट - इमामगंज
 
विजय प्रकाश (आरजेडी)
पूर्व मंत्री 
सीट - जमुई 

श्रेयसी सिंह (बीजेपी)
कॉमनवेल्थ मेडल विजेता
सीट - जमुई 
 
अनंत सिंह (आरजेडी)
विधायक
सीट - मोकामा 

रामेश्वर चौरसिया (एलजेपी) 
पूर्व विधायक
सीट - सासाराम

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी तेज
इसी के साथ आज से दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी तेज हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुंकार भरते नजर आएंगे. पीएम मोदी आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां कर रहे हैं. जबकि राहुल गांधी पश्चिम चंपारण और दरभंगा में रैली कर रहे हैं. 

तीन चरणों में होगा मतदान
बिहार विधान सभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों (Bihar elections schedule) में मतदान होना है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news