पहाड़ों पर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं? देख लीजिए शिमला-मनाली का ये हाल!
Advertisement
trendingNow12028345

पहाड़ों पर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं? देख लीजिए शिमला-मनाली का ये हाल!

Himanchal Traffic Jam: क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से पहाड़ों पर टूरिस्ट्स की भारी भीड़ पहुंची है. शनिवार को ताजा बर्फबारी होने के कारण शिमला, मनाली और कसोल में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

 

पहाड़ों पर नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं? देख लीजिए शिमला-मनाली का ये हाल!

Himanchal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला में मुख्य रास्तों पर गाड़ियों का भीषण जाम लगा है. वीकेंड और क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से प्रदेश के कई मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का बुरा हाल देखने को मिल रहा है. कई वायरल वीडियों में जाम के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिख रहें हैं. 

शिमला के प्रशासन ने बताया कि पिछले तीन दिनों में लगभग 55000 से ज्यादा गाड़ियां शिमला में इंटर चुकी हैं. ये ट्रैफिक जाम न सिर्फ शिमला में है बल्कि प्रदेश के कई शहरों में देखा जा रहा है. शनिवार को ताजा बर्फबारी होने के कारण शिमला, मनाली और कसोल में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. 

अटल टनल में रेंगती रहीं गाड़ियां
टूरिस्ट्स के निजी गाड़ियों का अटल टनल में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. इस जाम में हजारों की संख्या में गाड़ियां मौजूद हैं. प्रशासन के मुताबिक पिछले तीन दिनों में रोहतांग के अटल टनल से 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां क्रॉस कर चुकी हैं. अटल टनल मनाली को लाहौल-स्पीति से जोड़ता है. ये टनल 9.2 किलोमीटर लंबी है जो दुनिया की सबसे ऊंची सिंगल-ट्यूब टनल है. 

पुलिस महानिदेशक का बयान
पुलिस महानिदेशक(DGP) संजय कुंडू ने पर्यटकों से सुरक्षित यात्रा प्रथाओं को प्राथमिकता देने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है. प्रशासन के मुताबिक अनुमान है कि आने वाले वीकेंड में नए साल के सेलिब्रेशन के लिए 1 लाख से ज्यादा गाड़ियां आएंगी. 

पुलिस के आंकड़े
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, शिमला में करीब 60,000 गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी रहती हैं.  वीक डेज में औसतन लगभग 12,000 गाड़ियां शिमला में प्रवेश करती हैं, टूरिस्ट सीजन के पीक पर वीकेंड के दौरान यह संख्या 26,000 से भी अधिक हो जाती है.

मुख्यमंत्री ने की तारीफ
हिमाचल पुलिस ने पहले ही कहा था कि उन्हें क्रिसमस और साल के अंत के जश्न से पहले टूरिस्ट्स की भारी भीड़ की आशंका है. प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटक की भारी संख्या के "कुशलतापूर्वक प्रबंधन" के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के प्रयासों की सराहना की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news