Mughal Emperor: मुगल हरम की तरह अय्याशी का अड्डा था मीना बाजार? जानिए क्या है सच
topStories1hindi1558336

Mughal Emperor: मुगल हरम की तरह अय्याशी का अड्डा था मीना बाजार? जानिए क्या है सच

Mina Baazar history: कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें हमें देखने को मिलती है कि मुगल हरम की तरह ही मीना बाजार भी मुगल शासकों के लिए अय्याशी का अड्डा हुआ करता था. आइए जानते हैं कि आखिर इसकी सच्चाई क्या है?

Mughal Emperor: मुगल हरम की तरह अय्याशी का अड्डा था मीना बाजार? जानिए क्या है सच

Mina Baazar Agra Fort: हममें से ज्यादातर लोगों ने मुगल शासकों के बारे में किताबों में जरूर पढ़ा होगा. लंबे समय तक मुगल शासकों ने भारत पर शासन किया. आए दिन हम मुगलों से जुड़े छोटे-बड़े विवादित किस्सों के बारे में सुनते रहते हैं. इन्हीं विवादित किस्सों में एक का नाम 'मीना बाजार' भी है. कई लोग मानते हैं कि आगरा के मीना बाजार को अकबर ने बनाया था लेकिन यह सच नहीं है. आपको बता दें कि मीना बाजार की शुरुआत हुमायूं के शासनकाल में हुई थी लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मीना बाजार को अकबर के शासनकाल में मिली थी. कहा जाता है कि शाहजहां और मुमताज की मुलाकात भी मीना बाजार में हुई थी. 


लाइव टीवी

Trending news