CAA पर डोनाल्ड ट्रंप बोले- यह भारत का अंदरूनी मसला, PM मोदी कर रहे बेहतरीन काम
Advertisement

CAA पर डोनाल्ड ट्रंप बोले- यह भारत का अंदरूनी मसला, PM मोदी कर रहे बेहतरीन काम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित किया.

दिल्ली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मंगलवार शाम दिल्ली में करीब एक घंटे तक मीडिया से मुखातिब हुए. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि यह भारत का अंदरूनी मसला है. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को भारत पर छोड़ते हैं. उम्मीद है कि वे (पीएम मोदी) अपने लोगों के लिए सही फैसला लेंगे. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतरीन काम कर रहे हैं.

उत्तर पूर्वी दिल्ली और सीएए में हिंसा पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''हमने धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में बात की थी. पीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले. उन्होंने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना, लेकिन मैंने इसकी चर्चा नहीं की. यह भारत पर निर्भर है.''

जो भी कर सकता हूं, वह करूंगा
पाक से निकलने वाले आतंकवाद के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, ''हमने आज इस पर विस्तृत चर्चा की. कोई सवाल नहीं, यह एक समस्या है. वे इस पर काम कर रहे हैं. मैंने कहा कि मैं मदद के लिए जो भी कर सकता हूं, वह करूंगा. क्योंकि दोनों सज्जनों (पीएम मोदी और पाक पीएम) के साथ मेरे संबंध काफी अच्छे हैं.''

कश्मीर पर मध्यस्थता करने तैयार
ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा, ''इस पर मैं मध्यस्थता या मदद कर सकता हूं. वे (पाक) कश्मीर पर काम कर रहे हैं. कश्मीर लंबे समय से लोगों की दृष्टि में एक कांटा बना हुआ है. हर कहानी के दो पहलू होते हैं. हमने आज आतंकवाद पर लंबी चर्चा की.''

पीएम मोदी से कश्मीर को लेकर हुई बातचीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''मैंने उस बारे में (मध्यस्थ होने के नाते) कुछ नहीं कहा. कश्मीर स्पष्ट रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच एक बड़ी समस्या है, वे अपनी समस्या को हल करने जा रहे हैं. वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं.''

तालिबान पर बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति ने तालिबान के साथ अमेरिकी शांति समझौते को लेकर कहा, ''हां, मैंने इस पर पीएम मोदी से बात की. मुझे लगता है कि भारत ऐसा होते हुए देखना चाहेगा. हम काफी करीब हैं. इससे हर कोई खुश है.''

ISIS का हमने खात्मा किया
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ईरान, रूस, सीरिया आदि को इस्लामिक चरमपंथ से लड़ना चाहिए. इस्लामिक चरमपंथ से निपटने के लिए मैंने जितना काम किया है, उतना किसी ने नहीं किया. इस्लामिक स्टेट का हमने सफलतापूर्वक खात्मा किया है.

यादगार रहेगी यात्रा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''यह यात्रा मेरे और मेरे परिवार के लिए यादगार रहेगी. भारत में हमारे दो दिन बहुत शानदार गुजरे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सकारात्मक बातचीत हुई.''

भारत एक जबरदस्त देश
ट्रंप ने आगे कहा कि भारत एक जबरदस्त देश है. मुझे लगता है कि भारत के लोगों ने हमें जितना पसंद किया है, उससे कहीं ज्यादा वे हमें पसंद करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे बीच एक महान रिश्ता है.

2 दिन का भारत दौरा
भारत दौरे पर ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, पुत्री इवांका, दामाद जारेड कुशनर और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आए हुए हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप और परिवार के लोग 36 घंटे की भारत यात्रा के लिए सोमवार दोपहर अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया था. उनके सम्मान में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा स्टेडियम' में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

देखें- LIVE TV

Trending news