WBSSC Teacher Recruitment Scam: जिसके घर हुई 55 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी वो अर्पिता निकली 11819 रुपये के फ्लैट मेंटिनेंस बिल की डिफाल्टर
Advertisement
trendingNow11279090

WBSSC Teacher Recruitment Scam: जिसके घर हुई 55 करोड़ से ज्यादा की रिकवरी वो अर्पिता निकली 11819 रुपये के फ्लैट मेंटिनेंस बिल की डिफाल्टर

West Bengal SSC recruitment scam: पिछले हफ्ते से जारी इन 2 रेड में अब तक कुल 50.36 करोड़ रुपये कैश और 5.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद होने की पुष्टि हुई है. इस बीच अर्पिता के जिस Club Town heights apartment के फ्लैट से करीब 28 करोड़ की रिकवरी हुई थी वहां से ये चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

वीडियो ग्रैब

WBSSC Teacher Recruitment scam 2022: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले (Techer's Vaccancy Scam) को लेकर जहां एक ओर ईडी तेजी से अपनी पूछताछ और अन्य कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी मामले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के फ्लैट पर ईडी (ED) की टीम ने छापेमारी की थी. पिछले हफ्ते से चल रही 2 रेड में अबतक कुल 50.36 करोड़ रुपये कैश और 5.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद होने की पुष्टि हुई है. यानी अबतक ईडी की टीम 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई जब्त कर चुकी है. इस बीच अर्पिता को लेकर एक ऐसी बात पता चली है जिस पर किसी का भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है.

  1. अर्पिता मुखर्जी को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा
  2. अर्पिता रह चुकी हैं फ्लैट मेंटिनेंस बिल की डिफाल्टर
  3. 11819 रुपये नहीं चुका पाई थीं पार्थ की करीबी अर्पिता

फ्लैट मेंटिनेंस बिल की डिफाल्टर अर्पिता

दरअसल इसी साल अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) जनवरी से लेकर मार्च 2022 तक अपने फ्लैट के मेंटिनेंस बिल के 11819 रुपये नहीं दे पाईं थी तो सोसाइटी ने उनके ऐसे बकाये दारों के नाम की सूची सोसायटी में जगह-जगह चस्पा कर दी थी. अब भला जिसके घर से पश्चिम बंगाल एसएससी रिक्यूटमेंट स्कैम (West Bengal SSC recruitment scam)  मामले की जांच के दौरान 55 करोड़ से ज्यादा रुपयों की रिकवरी हुई हो वही अपने फ्लैट के मेंटिनेंस के करीब 12 हजार रुपये न दे पाया हो भला ये कैसे हो सकता है. अब इसी सवाल का जवाब पता करना लोगों के लिए किसी यक्ष प्रश्न से कम नहीं है.

fallback
(अर्पिता के घर से मिला गोल्ड)

आप भी देखिए सोसाइटी का नोटिस

अब बात बेलघारिया (Belgharia) स्थित अर्पिता मुखर्जी के क्लब टाउन हाइट्स अपार्टमेंट (Club Town heights apartment) में लगे उसी नोटिस बोर्ड की जहां से ईडी के अधिकारियों ने 8 ट्रंक में करीब 27.9 करोड़ रुपये खोज निकाले थे और उसी घर के फ्लैट मेंटिनेंस के 11,819 रुपये अर्पिता नहीं चुका पाई थीं. अब यही नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news