दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को 'क्लीन चिट' नहीं दी, बस्सी ने कहा- 'हमारे पास पर्याप्त सबूत है'
Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को 'क्लीन चिट' नहीं दी, बस्सी ने कहा- 'हमारे पास पर्याप्त सबूत है'

जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाये जाने के बाद आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि छात्र नेता के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं।

दिल्ली पुलिस ने कन्हैया को 'क्लीन चिट' नहीं दी, बस्सी ने कहा- 'हमारे पास पर्याप्त सबूत है'

नई दिल्ली : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाये जाने के बाद आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि छात्र नेता के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय से निकलते समय बस्सी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘हम लोगों के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।’ बस्सी से खुफिया एजेंसियों की उन रिपोटरें के बारे में पूछा गया जिसके अनुसार कन्हैया ने शायद उस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र-विरोधी नारे नहीं लगाये थे या भड़काउ भाषण नहीं दिया था जो कार्यक्रम इस पूरे विवाद के केंद्र में है।

 

उन्होंने कहा कि वह कुछ अधिकारियों को एट होम कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करने पीएमओ आये थे। बस्सी आज शाम आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि जेएनयूएसयू अध्यक्ष को क्लीन चिट देने का कोई सवाल नहीं है। पिछले सप्ताह देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किये गये कन्हैया को क्लीन चिट देने से जुडे सवाल पर उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल नहीं’ पुलिस ने दावा किया था कि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कन्हैया ने भारत-विरोधी नारे लगाये थे।

Trending news