संजय राउत को CM बोम्मई का जवाब- तुम चीन की तरह घुसोगे, हम सेना की तरह खदेड़ देंगे
Advertisement
trendingNow11497165

संजय राउत को CM बोम्मई का जवाब- तुम चीन की तरह घुसोगे, हम सेना की तरह खदेड़ देंगे

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सीमा विवाद पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था और कहा था जैसे चुनाव से पहले महाराष्ट्र की कंपनियों को गुजरात ट्रांसफर कर दिया गया वैसे ही महाराष्ट्र के गांवों को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें सौंप दिया जाएगा.

संजय राउत को CM बोम्मई का जवाब- तुम चीन की तरह घुसोगे, हम सेना की तरह खदेड़ देंगे

महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच पैदा हुए सीमा विवाद पर जुबानी जंग तेज हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही बता डाला है. दरअसल, संजय राउत ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि जैसे चीन भारत में घुसा था वैसे ही वो भी कर्नाट में घुसेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई को उनकी ये बात बुरी लग गई और उन्होंने संजय राउत को देशद्रोही बता डाला.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने संजय राउत तके खिलाफ भड़काउ बयान देने को लेकर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच के सीमा विवाद को लेकर ठाकरे गुट और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग काफी पहले से चल रही है. 

इससे पहले उद्धव ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सीमा विवाद पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था और कहा था जैसे चुनाव से पहले महाराष्ट्र की कंपनियों को गुजरात ट्रांसफर कर दिया गया वैसे ही महाराष्ट्र के गांवों को कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें सौंप दिया जाएगा.

'हम इंडियन आर्मी की तरह उन्हें खदेड़ देंगे'

अब संजय राउत ने इस विवाद पर एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि उनकी पार्टी के लोग दक्षिण भारत के राज्यों में उसी तरह घुसेंगे जैसे की चीन भारत सीमा में घुस आया था. राउत ने दिल्ली में कहा था, ‘जिस तरह से चीन घुसा (भारतीय क्षेत्र में), हम वैसा ही कर्नाटक में करेंगे. ऐसा करने के लिए हमें किसी की भी परमिशन की आवश्यकता नहीं है.’

सीमा विवाद की आलोचना करते हुए कर्नाटक विधानसभा में प्रस्ताव रखा गया जो कि ध्वनिमत से पारित हो गया. इसी दौरान बोम्मई ने कहा, ‘मैं उन्हें (संजय राउत को) चीन का एजेंट कहूंगा. संजय राउत देशद्रोही हैं. इस संघीय प्रणाली में अगर कोई ये कहे कि वो गैरकानूनी रूप से दूसरे राज्य में घुस जाएगा तो इसका मतलब ये है कि वह इस प्रणाली के साथ-साथ देश की एकता-अखंडता को तबाह करने की सोच रहा है.’

बोम्मई ने आगे कहा, ‘उस व्यक्ति (संजय राउत) को देशद्रोही के अलावा और क्या कहा जाए? इतनी घटिया बातें करने वाले पर हम ध्यान नहीं देंगे. उनकी कौड़ी भर भी कीमत नहीं है. हां, वो ऐसे ही बोलते रहे तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आगे बढ़ेंगे. अगर वो चीन की तरह घुसेंगे तो हम भी भारतीय सैनिकों की तरह खदेड़ देंगे.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news