Weather Report Today: लौट आई बारिश! गरज, बिजली और तेज हवाएं भी सताएंगी, जानें अपने इलाके का मौसम का अपडेट
Advertisement
trendingNow12160423

Weather Report Today: लौट आई बारिश! गरज, बिजली और तेज हवाएं भी सताएंगी, जानें अपने इलाके का मौसम का अपडेट

Aaj Ka Mausam: मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है. मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ बिजली गिरने की आशंका भी है. ओले गिरने की भी उम्मीद है.

Weather Report Today: लौट आई बारिश! गरज, बिजली और तेज हवाएं भी सताएंगी, जानें अपने इलाके का मौसम का अपडेट

17 March 2024 Weather Update: आसमान पिछले कई दिन से साफ है. धूप लगातार कई दिनों से निकल रही है. धूप में तेजी इतनी है कि अब उसमें खड़ा नहीं हुआ जा रहा है. मार्च आधे से ज्यादा बीत चुका है और अब लोग गर्मी से परेशान होने लगे हैं. दूसरी तरफ, कुछ राज्यों में बारिश (Rainfall) भी लौटकर आ रही है. पूर्वानुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. इससे तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. इसके अलावा, गरज के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है. आइए जानते हैं कि आज मौसम कैसा रहने वाला है.

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 17 से 20 मार्च के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बादल गरजेंगे. बिजली चमकेगी और तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा 17 मार्च को ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश देखने को मिल सकती है. यहां गरज के साथ हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिजली गिरने की भी संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

साउथ इंडिया टू नॉर्थ-ईस्ट मौसम का हाल

वहीं, 19 मार्च को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिनों में तेलंगाना और कोस्टल आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश पड़ सकती है. वहीं, 17 और 18 मार्च को केरल में बौछार देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 17 से 22 मार्च के बीच असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है.

बीते 24 घंटे में कहां हुई बारिश?

पिछले 24 घंटे में वेस्ट बंगाल, नॉर्थ ओडिशा, झारखंड के कुछ इलाकों, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में छिटपुट बारिश हुई. बिहार, छत्तीसगढ़, ईस्ट असम और मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हुई. हालांकि, बाकी देश में मौसम शुष्क और गर्म रहा. तमिलनाडु, रायलसीमा और केरल में गर्म और उमस भरे हालात रहे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news