Weather Today: साल के आखिरी दिन पंजाब टू UP कोहरा, रजाई नहीं छोड़ने दे रही शीतलहर; यहां होगी बारिश
Advertisement
trendingNow12036670

Weather Today: साल के आखिरी दिन पंजाब टू UP कोहरा, रजाई नहीं छोड़ने दे रही शीतलहर; यहां होगी बारिश

Delhi NCR Fog Today: दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. कई इलाकों में कोहरे का असर भी दिख सकता है. अपने इलाके के मौसम का अपडेट चेक करें.

Weather Today: साल के आखिरी दिन पंजाब टू UP कोहरा, रजाई नहीं छोड़ने दे रही शीतलहर; यहां होगी बारिश

31 December 2023 Weather Update: नए साल से एक दिन पहले यानी आज देश के कई हिस्सों में घना कोहरा (Dense Fog) छाया रह सकता है. मौसम विभाग (IMD Forecast) के अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिन तक देश के नॉर्थ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. पंजाब के कई इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 4 जनवरी तक घना कोहरा रहने का अनुमान है. हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी सोमवार तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब से यूपी तक शीतलहर भी असर दिखा रही है. आइए जानते हैं कि आज कैसा मौसम रहेगा.

आज कपकपाएगी शीतलहर

इतना ही नहीं पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में आज दिन में शीत लहर का अनुमान जताया गया है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने NCR और इसके आस-पास के इलाकों में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ और मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का भी पूर्वानुमान जताया है.

कोहरे के कारण प्लेन रद्द और ट्रेनें चल रहीं लेट

दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और शीतलहर की मार झेल रहा है. दिल्ली में धुंध और कोहरे के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को खराब मौसम की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 80 फ्लाइट्स डिले हुईं. वहीं, कोहरे के चलते आज दिल्ली में 23 ट्रेनें देरी से चलीं.

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु, दक्षिणी केरल, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तरी राजस्थान और बिहार में बहुत घना कोहरा हो सकता है. वेस्टर्न हिमालय, झारखंड के कुछ इलाकों, ओडिशा और नॉर्थ ईस्ट में घना कोहरा छा सकता है. 30 और 31 दिसंबर को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी के कुछ इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है.

हरियाणा से यूपी तक कोहरे का प्रकोप

पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में हल्की से मीडियम बारिश हुई. साउथ केरल, लक्षद्वीप, बिहार और पंजाब में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई. इसके अलावा, पंजाब के ज्यादातर इलाकों और हरियाणा, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान, नॉर्थ-वेस्ट मध्य प्रदेश और कोस्टल आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, हरियाणा और यूपी में एक-दो जगहों पर ठंडी रही.

मौसम विभाग ने कहा कि आज सुबह जोरहाट, पठानकोट, जम्मू, आगरा और भटिंडा में विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई. वहीं, अंबाला में 25 मीटर, बीकानेर, पटियाला, चंडीगढ़, ग्वालियर, झांसी में 50 मीटर और अमृतसर व हिसार में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज हुई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news