मानसून का असर अभी तक दिल्ली में देखने को नहीं मिला है. तेज बारिश के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर के इलाके में बुधवार रात को हल्की बारिश देखने को मिली जिससे आसमान तो साफ हुआ है लेकिन उमस और गर्मी से पूरी राहत अभी दिल्ली के लोगों को नहीं मिली है. मानसून का असर अब तक दिल्ली में देखने को नहीं मिला है. तेज बारिश के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके बाद 18 जलाई से तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो आज गुरुवार को गुजरात में बारिश के चलते मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राज्यों में भी तेज बारिश देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- यूपी STF के हत्थे चढ़ा अबु सलेम का गुर्गा, डी कंपनी का डर दिखा करता था रंगदारी
इसके अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं.
LIVE TV