Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड का तांडव जारी, राहत मिलने को लेकर मौसम विभाग ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11518831

Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों में ठंड का तांडव जारी, राहत मिलने को लेकर मौसम विभाग ने कही ये बात

Weather News, Aaj Ka Mausam: दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू होने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारा और गिर सकता है.

Weather report 8 January

Weather Update 8 January Coldwave Alert: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में चल रही शीत लहर (Coldwave) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिल्ली सहित उत्तर भारत में शनिवार को गलन भरी शीतलहर का प्रकोप रहा और राजधानी के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों तथा जम्मू-कश्मीर के कुछ पर्यटन स्थलों की तुलना में भी कम है. गलन भरी शीतलहर के कारण मध्य दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

शीतलहर और कोल्ड डे की चपेट में आधा देश!

मौसम विभाग ने रविवार के लिए दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि घना कोहरा, ठंड और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.

मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अभी फिलहाल कुछ दिनों तक इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है. उत्तर भारत के ज्यादातर शहर शीतलहर और कोल्ड डे की चपेट में हैं. राजस्थान में वनस्थली (1.7 डिग्री सेल्सियस), सीकर (एक डिग्री सेल्सियस), पिलानी (0.6 डिग्री सेल्सियस) और चुरू (0 डिग्री सेल्सियस) सहित केवल कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत से काफी कम दर्ज किया गया.

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 8 से 9 जनवरी तक उत्तर-पश्चिमी भारत में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. ठंड और कोहरे से फिलहाल सोमवार को भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. इसी तरह अगले 48 घंटे में हरियाणा और पंजाब में घने कोहरे की चादर दिखेगी. 

'इन राज्यों में ठंड से त्राहिमाम'

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में अगले तीन दिनों तक शीतलहर पहले से ज्यादा सताएगी. मध्य प्रदेश में भी अगले दो दिनों तक 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने वाला है, जिससे ठंड बढ़ेगी. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ में आठ जनवरी को शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति जारी रहेगी.

कम हुई विजिबिलिटी

उत्तर-पश्चिमी भारत और देश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में कोहरे की घनी चादर छाई रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे के पास पालम वेधशाला में घने कोहरे के कारण दृश्यता 25 मीटर तक कम हो गई.

देरी से चल रही हैं ट्रेने

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोहरे की स्थिति के कारण 36 ट्रेन एक घंटे से लेकर सात घंटे की देरी से चल रही हैं. मौसम कार्यालय के अनुसार, दृश्यता जब शून्य और 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है. वहीं, 51 और 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 और 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 तथा 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है.

कब मिलेगी राहत?

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक,  'गलन वाली ठंड से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दो दिन बाद यानी मंगलवार से हल्की-फुल्की राहत मिल सकती हैं. नॉर्थवेस्ट इंडिया में अगले 2 दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इस हिसाब से कंपकंपाती ठंड से कुछ राहत जरूर मिलेगी, लेकिन तापमान में बहुत बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news