पश्चिम बंगाल: बीजेपी के सांसद Jagannath Sarkar और Nishith Pramanik ने MLA पद से दिया इस्तीफा, हाल में जीता था चुनाव
Advertisement
trendingNow1899505

पश्चिम बंगाल: बीजेपी के सांसद Jagannath Sarkar और Nishith Pramanik ने MLA पद से दिया इस्तीफा, हाल में जीता था चुनाव

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के दो सांसदों ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. विधायकी से इस्तीफा देने के बाद भी दोनों नेता सांसद बने रहेंगे.  

स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपते बीजेपी के दोनों सांसद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के दो सांसदों ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. दोनों सांसद जगन्नाथ सरकार (Jagannath Sarkar) और निशीथ प्रामाणिक (Nishith Pramanik) बुधवार को असेंबली भवन पहुंचे और स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 

  1. पार्टी के आदेशों का पालन किया- निशीथ
  2. इस्तीफे पर टीएमसी ने ले ली चुटकी
  3. ये तीनों सांसद जीतने में रहे नाकाम

पार्टी के आदेशों का पालन किया- निशीथ

बंगाल विधान सभा में MLA पद से इस्तीफा देने के बाद सांसद निशीथ प्रामाणिक (Nishith Pramanik) ने कहा कि उन्होंने केवल पार्टी नेतृत्व के आदेशों का पालन किया है. पार्टी ने ही यह फैसला किया कि वे विधायक पद से इस्तीफा दें तो उन्होंने आज स्पीकर को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. 

इस्तीफे पर टीएमसी ने ले ली चुटकी

उधर बीजेपी सांसदों के विधायक पद से इस्तीफे के बाद बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने चुटकी ली है. टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, 'बीजेपी ने बंगाल चुनाव में अपने 4 लोक सभा सांसद और एक राज्य सभा सांसद को मैदान में उतारा था. उनमें से 3 चुनाव हार गए और 2 जीते. इन जीते हुए सांसदों ने भी आज रिजाइन कर दिया. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने चुनाव में शून्य हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.' 

विधान सभा का चुनाव जीते थे सांसद

बताते चलें कि निशीथ प्रामाणिक (Nishith Pramanik) वर्ष 2019 में बंगाल की कूच बिहार सीट से एमपी चुने गए थे. बीजेपी ने उन्हें सांसद रहते हुए इस बार बंगाल की दिनहाता (Dinhata) सीट से चुनाव लड़ाया था. वहीं जगन्नाथ सरकार (Jagannath Sarkar) बंगाल की रानाघाट सीट से सांसद बने थे. उन्हें बीजेपी ने इस बार सांतिपुर सीट से विधायक के चुनाव में उतारा था. जिसमें दोनों ने जीत हासिल की थी. 

ये भी पढ़ें- West Bengal Assembly Election 2021: हर चरण के साथ दीदी की बौखलाहट बढ़ेगी, बंगाल के लोगों ने संभाली परिवर्तन की कमान: PM मोदी

ये तीनों सांसद जीतने में रहे नाकाम

इन दोनों के अलावा बीजेपी ने बंगाल विधान सभा चुनाव में सांसद लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee), केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) और राज्य सभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता को चुनावी मैदान में उतारा थे लेकिन तीनों चुनाव में हार गए. इन तीनों सांसदों ने संसद से इस्तीफा नहीं दिया था. इसलिए एमएलए का चुनाव हार जाने के बावजूद वे सांसद बने रहेंगे. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news