साड़ी-जेवर पहनकर रात में रेलवे स्‍टेशन पहुंची महिला ने किया ऐसा, हर जगह हो रही तारीफ
Advertisement
trendingNow11041643

साड़ी-जेवर पहनकर रात में रेलवे स्‍टेशन पहुंची महिला ने किया ऐसा, हर जगह हो रही तारीफ

Inspirational Story: नेकी से जुड़ा ये वीडियो अलग अलग एकाउंट से पोस्ट होते हुए वायरल हो रहा है. इसे अब तक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं. पापिया कर नाम की इस महिला ने भाई की शादी में बचा हुआ ढेर सारा खाना 4 दिसंबर की रात में करीब 1 बजे बांटा. 

वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया में हर घंटे कुछ न कुछ नई और पॉजिटिव खबरें भी देखने को मिलती है. इन तस्वीरों में छिपे हुए संदेश हम सभी को नेक काम करने की प्रेरणा देते हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक महिला भाई की शादी का बचा हुआ खाना जरूरतमंदों में बांटती दिख रही हैं.

  1. नेकी बनी मिसाल
  2. पोस्ट हुई वायरल
  3. चर्चा में 'पापिया कर'

नेकी और पूछ पूछ

महिला को रानाघाट रेलवे स्टेशन पर भोजन से भरे बड़े बर्तनों के साथ देखा जा सकता है. पेपर प्लेट्स पर खाना परोस रही महिला की पहचान भी आपको बताएंगे आगे लेकिन उससे पहले ये बताना भी जरूरी है कि जब ये महिला रात के अंधेरे में शेल्टर हाउस और स्टेशन के आस-पास की गलियों में गरीबों को खाना बांट रही थी तब उनके साथ कोई भीड़ नहीं बल्कि परिवार के कुछ लोग ही थे.

ये भी पढ़ें- यहां आज से दो दिन तक बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

'ऊपरवाला सब देख रहा है'

शादियों में शानोशौकत दिखाने और मेहमानों को खुश करने के लिए तरह तरह के पकवान परोसे जाते हैं. वहीं खाना कम न पड़ जाए इसके लिए लोग जरूरत से ज्यादा खाना बनवा लेते हैं जो बच जाने के बाद फेंका जाता है वो भी तब जबकि देश में आज भी करोड़ों लोग भूखे सोने को मजबूर हैं. ऐसे में बंगाल की ये महिला जिनका नाम 'पापिया कर' बताया जा रहा हैं, उन्होंने जब भाई की शादी में बचा हुआ खाना जरूरतमंदों के बीच बीच बांटा तो वह खबरों में आ गईं.

अन्न का दान महादान माना जाता है. अन्न की बर्बादी पाप है. उतना ही लो थाली में जो बर्बाद न जाए नाली में ऐसी सीख देती कहावतों के बीच जब इस सजी धजी महिला ने जैसे ही खाना बांटना शुरू किया तो वहां मौजूद लोग ऊपर वाले से इस महिला के लिए दुआ मांगते नजर आए.

आप भी देखिए ये वीडियो

ये वीडियो अलग अलग एकाउंट से पोस्ट होते हुए वायरल हो रहा है. इसे अब तक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं. पापिया कर नाम की इस महिला ने ये खाना 4 दिसंबर की रात में करीब 1 बजे बांटा. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को फोटोग्राफर Nilanjan Mondal ने बनाया जिसके बाद वो वायरल हो गया.

गरीबों का भंडारा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेक काम की वजह से पॉपुलर पापिया, भाई की शादी से सीधे कोलकाता के उपनगरीय रेलवे स्‍टेशन रानाघाट जंक्‍शन पहुंची. शादी की ट्रेडिशनल ड्रेस में जमीन पर बैठकर लोगों को खाना बांट रही पापिया जैसे ही स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पर पहुंची तो खाने वालों की लंबी कतार लग गई. 

लोगों ने कही ये बात

इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कहा, 'यह पहला मौका नहीं है. पापिया अक्सर घर से खाना बनाकर जरूरतमंदों को बांटती रहती हैं. फिलहाल तो हर कोई उनकी तारीफ करते हुए अपनी बात रख रहा है.'

Trending news