Trending Photos
नई दिल्ली: ज़ी न्यूज आपके लिए लाया है सबसे बड़ा ओपनियिन पोल, जो 10 लाख लोगों की राय पर आधारित है. इस ओपिनियन पोल के जरिए वोटर के मूड का सबसे सटीक आकलन हम आप तक पहुंचा रहे हैं. ZEE NEWS और DESIGN BOXED के इस सर्वे में पश्चिमी यूपी के 14 जिलों और 71 सीटों का ओपिनियन पोल है.
ये उस पश्चिमी यूपी का ओपिनियन पोल है जहां राकेश टिकैत का घर है. यहां सरकार विरोधी नारा असर डाल रहा है या कृषि कानूनों की वापसी के बाद सारा राजनीतिक खेल बदल चुका है. क्या ओवैसी का दांव भारी पड़ रहा है. RLD और समाजवादी पार्टी (SP) का गठबंधन स बपर बीस साबित हो रहा है. कैराना से क्या BJP जीत का बिगुल बजा रही है या रामपुर के रण में आजम खान का VITICM कार्ड पास है या फेल. मेरठ के सरधना से संगीत सोम क्या बीजेपी के लिए जीत की क्रांति ला रहे हैं या जेवर से RLD गठबंधन जीत का हार पहन रहे हैं. 1-1 सीट पर क्या है जनता का मूड आइए बताते हैं.
14 जिलों की 71 सीटों की बात करें तो इस ओपिनियन पोल में सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़र नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, सभंल, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बाग़पत, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर की सभी सीटें शामिल हैं.
कैराना, मुजफ्फरनगर, खतौली, नगीना, नजीबाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, देवबंद, सहारनपुर, हसनपुर, मेरठ, मुरादनगर, लोनी, गाजियाबाद, मोदीनगर, नोएडा, दादरी, जेवर, धौलाना और हापुड़ शामिल है.
2017 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला.
>> BJP का वोट शेयर 41%
>> BSP का 21 %
>> SP का 22 %
>> कांग्रेस का 8%
>> अन्य का 8%
चलिए अब बताते हैं कि ZEE NEWS DESIGN BOXED के सर्वे के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिल सकता है.
बीजेपी को BJP+ को 36% वोट शेयर मिल रहा है यानी बीजेपी को नुकसान हो रहा है. समाजवादी पार्टी गठबंधन को 37 % वोट शेयर मिल रहा है. बीएसपी को 14% वोट शेयर मिल रहा है. कांग्रेस को 6% वोट शेयर मिल रहा है. जबकि अन्य को 7% वोट शेयर मिलता दिखाई पड़ रहा है.
इस हिसाब से बीजेपी को 2017 के मुकाबले 5% कम वोट मिल रहा है. सपा को फायदा है. उसका वोट शेयर 15% बढ़ रहा है. कांग्रेस की बात करें तो उसे 2% वोट शेयर का नुकसान हो रहा है. BSP की बात करें तो उसे तगड़ा नुकसान हो रहा है और उसका वोट शेयर 7% घट रहा है. वहीं अन्य को 1% का नुकसान हो रहा है.
हमारे ओपिनियिन पोल यानी ZEE NEWS DESIGN BOXED के सर्वे के मुताबिक पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के पसंदीदा चेहरे की बात करें तो CM योगी आदित्यनाथ को 43% लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. वहीं अखिलेश यादव को 41% लोग पसंद करते हैं. मायावती को 9% लोग सीएम के तौर पर पसंद करते हैं. जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा को 4% लोग पसंद करते हैं. वहीं 3% लोगों के लिए कोई और चेहरा सीएम के तौर पर पसंद हैं.
2017 में पश्चिम उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीट मिली आइए बताते हैं. पांच साल पहले BJP को 52 सीट मिली थी. SP को 15 सीट मिली थी. कांग्रेस पार्टी को 2 सीट मिली थी. तो BSP के हिस्से सिर्फ 1 सीट आई थी. वहीं अन्य को भी 1 सीट ही मिली थी.
चलिए अब ZEE NEWS DESIGN BOXED के सर्वे के मुताबिक पश्चिम उत्तर प्रदेश में किस पार्टी को कितना सीट मिलने की संभावना है बताते हैं.
बीजेपी गठबंधन यानी BJP+ को 33-37 सीट मिल सकती हैं. SP गठबंधन को भी 33-37 सीट मिल रही हैं. BSP को 2-4 सीट मिल रही हैं. इस बार का कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. बीजेपी को 2017 के मुकाबले 15-19 सीटों का नुकसान हो सकता है. SP को 18-22 सीट का फायदा दिख रहा है. कांग्रेस को 2 सीट का नुकसान है तो BSP को 1 से 3 सीट का फायदा होता नजर आ रहा है.
इनके आधार पर यदि ओपिनियन पोल का आकलन किया जाए तो बीजेपी को 245-267 सीट मिल सकती हैं. SP को 125-148 सीट मिल सकती हैं. BSP को 5-9 सीट मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-7 सीट तो अन्य के हिस्से 2-6 सीट आ सकती हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 2017 के मुकाबले 45-67 सीटों का नुकसान हो सकता है. SP की बात करें तो उसे 78-101 सीटों का फायदा हो सकता है. BSP को 10-14 सीट का नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को 4 सीटों की नुकसान हो सकता है. अन्य को 12 से 16 सीट का नुकसान होता नजर आ रहा है.
ZEE NEWS DESIGN BOXED के सर्वे के मुताबिक ओवरऑल वोट शेयर क्या रहा आइए जानते हैं.
BJP को 2017 के मुकाबले 1% ज्यादा वोट शेयर मिल रहा हैं. SP की बात करें तो उसे फायदा हो रहा है उसका वोट शेयर 12% बढ़ रहा है. कांग्रेस की बात करें तो वोट शेयर नहीं बदल रहा है. BSP की बात करें तो उसे तगड़ा नुकसान हो रहा है क्योंकि उसका वोट शेयर 12% घट रहा है. वहीं अन्य को 1% का नुकसान होता नजर आ रहा है.
नोट: (चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. ZEE NEWS के लिए DesignBoxed के इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 % है. ऐसे में इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.)