Red Water: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बह रहा था 'खूनी' लाल पानी, जिसने भी देखा नहीं कर सका यकीन
Advertisement
trendingNow11850038

Red Water: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बह रहा था 'खूनी' लाल पानी, जिसने भी देखा नहीं कर सका यकीन

Bilaspur Himachal Pradesh: हिमाचल के बिलासपुर में रहने वाले लोग अचानक लाल पानी बहता देखकर दंग रह गए. जिला प्रशासन ने फौरन इस घटनाक्रम पर एक्शन लेते हुए मामले का पता लगाया और इस तरह से लोगों ने राहत की सांस ली.

Red Water: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बह रहा था 'खूनी' लाल पानी, जिसने भी देखा नहीं कर सका यकीन

Secret of bloody red water in Bilaspur: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के स्थानीय लोग अचानक लाल रंग का पानी बहता देखकर दंग रह गए. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद इस खूनी पानी बहने की वजह का पता लगाया गया. दरअसल ये पानी एक कत्था फैक्ट्री से आ रहा था. जिसे प्रशासन ने सील कर दिया.

नजारा देख सहमें लोग

अचानक सड़क पर खूनी  रंग के पानी के नजारे के देखकर लोगों का लगा कि मानो कोई खून की नदी बह रही हो. लेकिन ऐसा नहीं है. ये घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की है. जहां भजूण गांव में लकड़ी गिरने की वजह से कत्था फैक्ट्री के तीन टैंक फट गए. इसके बाद उसमें मौजूद सारा कत्था बह कर गंभरोला खड्ड के पानी में मिल गया. इससे खड्ड का पानी लाल रंग का हो गया. खड्ड का लाल पानी देख लोग अचंभित हो गए.

काफी समय तक चला कयासों का दौर

इस बीच काफी समय तक लोग कई तरह के कयास लगाते रहे. जैसे ही सूचना प्रशासन तक पहुंची, फैक्ट्री को सील कर दिया गया. वहीं इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

Trending news