Trending Photos
लखनऊ: Uttar Pradesh के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही उन्हें योगी सरकार की तरफ से फ्री में टैबलेट या स्मार्टफोन (Free Tablet And Smartphone) दिया जाएगा. यूपी सरकार (Yogi Government) बीए, एमए सहित तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा ले रहे स्टूडेंट्स को मुफ्त में टैबलेट या स्मार्टफोन देगी. इसके लिए तेजी से लिस्ट तैयार की जा रही है.
हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, योगी सरकार इसी महीने से मुफ्त में स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन या टैबलेट बांटना (Free Smartphone And Tablet To Students) शुरू करेगी. इस योजना के लिए योगी सरकार ने हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक टीम गठित की है, जिसमें 6 सदस्य हैं. यही टीम चिंहित शिक्षण संस्थानों की लिस्ट तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'शराब की महक आने का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति नशे में था', HC का फैसला
बता दें कि स्टूडेंट्स को मुफ्त में देने के लिए स्मार्टफोन या टैबलेट जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जाएंगे. जेम पोर्ट नोडल एजेंसी होगी. किन स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन या टैबलेट दिए जाएंगे, इसकी भी पात्रता तय की जाएगी.
जान लें कि स्टूडेंट्स के अलावा योगी सरकार कारपेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, नर्स और एसी मैकेनिक आदि को भी फ्री में स्मार्टफोन या टैबलेट देगी, जिससे वे बेहतर सुविधाएं दे सकें.
ये भी पढ़ें- BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने का विरोध, बंगाल विधान सभा में प्रस्ताव पास
गौरतलब है कि स्टूडेंट्स जिस यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें ही स्टूडेंट्स का डेटा फीड करना होगा. डेटा फीडिंग का काम पूरा होने के बाद पात्र स्टूडेंट्स को मुफ्त में स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा.
माना जा रहा है कि योगी सरकार विधान सभा चुनाव 2022 की आचार संहिता लागू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन या टैबलेट बांट देगी क्योंकि आचार संहिता लागू होने के बाद मुफ्त में स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण नहीं हो पाएगा.
LIVE TV